Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईकोटाक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

कट्टे के साथ रील बना रहा था युवक,तभी ट्रिगर दब गया और गोली युवक के सीने में जा लगी; हो गई मौत

REPORT TIMES 

Advertisement

कोटा । रील बनाते समय एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। घटना में यशवंत नाम का युवक कट्टे से रील बना रहा था, तभी ट्रिगर दब गया और गोली सीधे उसके सीने में जा लगी। घायल को लोग अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना कोटा में महावीर नगर थाना क्षेत्र की है। यशवन्त (22) झालावाड़ के मनोहर थाना का रहने वाला था। पिछले दिनों कोटा आया था और केशवपुरा इलाके में रह रहा था। घटना के वक्त उसका एक साथी भी उसके साथ था, जो मोबाइल से वीडियो की रिकार्डिंग कर रहा था। इसी बीच गोली चलने की आवाज हुई। यशवंत जो कट्टे के साथ रील बना रहा था, गलती से ट्रिगर दब गया और गोली उसके सीने में जा लगी। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। घायल युवक को अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

Advertisement

Advertisement
यशवंत 22 साल का था और बीए की पढ़ाई कर रहा था। वह तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। 3 मई को उसकी परीक्षा थी। जानकारी के मुताबिक, घटना से पहले युवक अपने दोस्त के साथ चाय की दुकान पर चाय और नाश्ते का ऑर्डर दिया था। इस बीच वीडियो बनाने का ख्याल आया और दोनों (यशवंत और उसका दोस्त) मोबाइल से वीडियो बनाने लगा। हाथ में कट्टा था। इसी बीच हादसा हुई और युवक की गोली लगने से जान चली गई। घटना की सूचना के बाद डीएसपी मनीष शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया और जरूरी साक्ष्य एकत्रित किेए हैं। उन्होंने बताया कि घटना स्थल का नक्शा बनाया गया है। डीएसपी शर्मा ने बताया कि मृतक का दोस्त और दुकान पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई है। देशी पिस्तौल किसकी है और उनके पास कैसे आई, इसकी जांच की जा रही है।
Advertisement

Related posts

भाजपा किसान मोर्चा झुंझुनूं की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक

Report Times

जाने : आखिर क्यों श्रीगंगानगर में सबसे महंगा है पेट्रोल-डीजल

Report Times

नाले का गंदा पानी बना परेशानी का सबब : अंडर ग्राउंड गोदाम में जा पहुंचा पानी, दुकानदार का हुआ नुकसान

Report Times

Leave a Comment