Report Times
Otherचिड़ावाज्यश्रीश्यामटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : बाबा पुरुषोत्तमदास का जन्मोत्सव 24 से

Advertisement

चिड़ावा। संजय दाधीच

Advertisement

निकटवर्ती वृंदावन में बाबा पुरुषोत्तमदास का तीन दिवसीय जन्मोत्सव 24 से 26 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा। कार्यक्रम समन्वयक कैलाश सुलतानिया ने बताया कि जन्मोत्सव के तहत 24 मार्च को सुबह 10 बजे चिड़ावा की अरड़ावतिया कॉलोनी स्थित बिहारीजी मन्दिर में पूजन के बाद निशान यात्रा वृंदावन रवाना होगी और शाम को बाबा पुरुषोत्तम दास के स्मृति स्थल वृंदावन में निशान समर्पित किए जाएंगे। इसी प्रकार 25 मार्च को सुबह आठ बजे पंचपेड़ परिसर में महायज्ञ होगा। इसमें आचार्य पं.मुकेश पुजारी के सानिध्य में विश्व कल्याण की कामना को लेकर आहुतियां दी जाएगी। सुबह 9 बजे इस्लामपुर से वृंदावन के लिए पदयात्रा रवाना होगी। ये पदयात्रा सुबह 11 बजे वृंदावन पहुंचेगी और श्रद्धालु निशान समर्पित करेंगे। दोपहर 3 बजे से बाबा पुरुषोत्तमदास के जीवन पर आधारित अखण्ड ज्योति पाठ का संगीतमय वाचन मनहर व्यास आसनसोल व अंजू शर्मा जयपुर करेंगे। शाम 6 बजे पंचपेड़ पर दीप दान का कार्यक्रम होगा। इस दौरान बाबा के 594वें जन्मदिवस पर 594 दीपकों का प्रज्वलन किया जाएगा। रात्रि 9 बजे बाबा की मूर्ति को स्नान कराकर श्रृंगार किया जाएगा और विशेष पूजन होगा। रात्रि में भजन संध्या होगी। अगले दिन 26 मार्च को पंचपेड़ पर सुबह गुलालोत्सव होगा। इस दौरान सूखे रंगों से श्रद्धालु बाबा संग होली खेलेंगे। 11 बजे बाबा पुरुषोत्तमदास की शोभायात्रा निकाली जाएगी। आयोजन की तैयारियों को लेकर बिहारीजी मित्र मण्डल की बैठक हुई। बैठक में कॉरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए आयोजन करने पर सहमति बनी। पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को आयोजन को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान प्रकाश सुलतानिया, राहुल सुलतानिया, दिनेश सुलतानिया, कैलाश सुलतानिया, पवन सुद्राणिया, घनश्याम गुप्ता बेंगलुरु, मन्दिर स्थानीय व्यवस्थापक सुनील शर्मा, बृजेश गोयल भावठड़ी, फूलचंद गोयल लोहारू आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : श्योपुरा, ओजटू, नरहड़ में पहुंचा टिड्डी दल, किसान परेशान

Report Times

राजस्थान में नए साल से 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, टोंक पहुंचे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने किया बड़ा ऐलान

Report Times

ये राजनीतिक पद है…उपमुख्यमंत्री पद को चुनौती, राजस्थान में क्यों कोर्ट पहुंचा मामला

Report Times

Leave a Comment