Report Times
Otherउत्तर प्रदेशझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

एक्‍सक्लूसिव बातचीत:राजस्थान रणजी टीम के कैप्टन अशाेक मेनारिया ने कहा- शेखावाटी में सीजन की जगह टेनिस बाॅल क्रिकेट का क्रेज ज्यादा, इसलिए पिछड़ जाते हैं खिलाड़ी

reporttimes

राजस्थान रणजी टीम के कप्तान अशाेक मेनारिया ने कहा कि शेखावाटी के खिलाड़ी क्रिकेट के लिए पूरी तरह से फिट हैं। शारीरिक दमखम हाेने के बावजूद सीजन की जगह टेनिस बाॅल क्रिकेट का क्रेज ज्यादा हाेने से उनका स्टेट व नेशनल टीम में चयन नहीं हाे पाता है। इसमें बदलाव किया जाए ताे क्रिकेट में शेखावाटी की धमक दिखाई दे सकती है। गुरुवार काे भास्कर के साथ बातचीत में उन्हाेंने कहा कि हर स्टेट या क्लब में एक आइडियल खिलाड़ी हाेता है, नवाेदित खिलाड़ी उसकी तरह खेलना चाहते हैं।

लेकिन शेखावाटी के तीनाें जिलाें में अब तक ऐसा काेई खिलाड़ी नहीं बन सका है। जाे नए खिलाड़ियाें के आदर्श के रूप में स्थापित हाे सके। मेनारिया ने कहा कि काफी बार लाेग कहते हैं कि बड़े शहराें से खिलाड़ी ज्यादा सलेक्ट हाेते हैं। इसके पीछे बड़ी वजह ये है कि वहां काेई ना काेई बड़ा खिलाड़ी आइडियल हाेता है।

शेखावाटी में क्रिकेट के भविष्य की संभावनाओं काे लेकर रणजी कप्तान ने कहा कि शेखावाटी में क्रिकेट के अच्छे ग्राउंड और संसाधनाें की कमी दिखाई देती है। जिसके चलते खिलाड़ियाें काे चाहकर भी प्रेक्टिस के लिए मैदान तक नहीं मिल पाता है। हालांकि बीते दाे-तीन साल में सीकर और झुंझुनूं में कुछ ग्राउंड विकसित हाे रहे हैं। लेकिन नए खिलाड़ियाें काे तैयार करने के लिए ये पर्याप्त नहीं हैं।

Related posts

PFI के खिलाफ NIA ने दाखिल की पहली चार्जशीट, राजस्थान के आसिफ-सादिक का नाम शामिल

Report Times

‘होशियारी न दिखाएं, कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर क्यों नहीं जारी हुआ टेंडर’, मोरबी हादसे पर HC की गुजरात सरकार को फटकार

Report Times

सिकंदर के सेट पर वापस लौटीं रश्मिका मंदाना

Report Times

Leave a Comment