Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

दर्शन के लिए लगी भक्तों की कतार, पहलवानों ने दिखाया दमखम, रात भर भजनों पर झूमे भक्त

reporttimes

बाबा उमद सिंह का मेला शुरू हुआ। दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी हुई है। मेले का शुभारंभ सुबह छप्पन भोग आरती के साथ हुआ। श्रद्धालुओं ने सुख समृद्धि की कामना की। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।मेले में ग्राम पंचायत की ओर से कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में राजस्थान के अलावा हरियाणा से आए नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया। दंगल में पहली कुश्ती सौ रुपए से शुरू हुई। आखिरी कुश्ती 31 हजार रुपए की रही। दंगल में सौ से लेकर 11 सौ तक की कुश्ती हुई। 21 सौ, 51 सौ, 11 हजार, 21 हजार तथा 31 हजार रुपए की कुश्तियां हुई। इसमें नामी पहलवानों ने जोर आजमाइश की। आखिरी कुश्ती में पांडे पहलवान ने छगन पहलवान को पटखनी देकर 31 हजार रुपए की कुश्ती का खिताब अपने नाम किया। एसडीएम सुनील कुमार चौहान, तहसीलदार महेंद्र जांदु, सरपंच दशरथ सिंह तंवर, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह तंवर, पूर्व उपप्रधान राजपाल सिंह तंवर, एडवोकेट राजेश यादव, रामोवतार जांगिड़, रोहताश सिंह तंवर, बिजेंद्र सिंह ठेकेदार, भरत बोहरा, सज्जन सिंह ठेकेदार, गिरवर सिंह, मोहम्मद रहीस, रमेश राईका, सुनील शर्मा ने विजेता पहलवानों को सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका एडवोकेट नरेश भारद्वाज व पीटीआई सूरजभान भालोठिया ने किया।

Related posts

IPL 2022: पूर्व आलराउंडर ने एमएस धौनी को दिया सुझाव, मिस्ट्री स्पिनर को खिलाना है तो इस विदेशी बल्लेबाज को रखें बाहरb

Report Times

राजस्थान: शिव बारात के दौरान बड़ा हादसा, 14 बच्चे आए करंट की चपेट में

Report Times

संदीप दायमा को BJP ने किया निष्कासित, सिखों पर दिया था विवादित बयान

Report Times

Leave a Comment