Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थान

छात्रसंघ चुनाव: राजस्थान विश्वविद्याल में पुलिस ने किया छात्रों पर लाठीचार्ज

REPORT TIMES

Advertisement

राजस्थान विश्वविद्यालय में आज छात्र और प्रशासन हुए आमने सामने हो गए। पुलिस को छात्रों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। राजस्थान यूनिवर्सिटी में कोड ऑफ कंडक्ट की उड़ी धज्जियां। अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी के समर्थकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। हालांकि इस दौरान पुलिस की एबीवीपी समर्थक छात्रों से साथ भी झड़प हुई। आक्रोशित छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया। इस पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस गहमागहमी में एक डिप्टी एसपी का सिर फूट गया है। हालांकि, माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है।

Advertisement

Advertisement

छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू

Advertisement

उल्लेखनीय है कि राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। एनएसयूआई ने रितु बराला और एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज प्रत्याशी अपने-अपने विभागों में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 23 अगस्त है। उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 23 अगस्त शाम 5 बजे तक कर दिया जाएगा। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस बार भी एबीवीपी ने जातिगत समीकरण साधने का फार्मूला अपनाया है। एबीवीपी ने नरेंद्र यादव को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद रविवार देर रात को पूरे पैनल की घोषणा कर दी है। जिसमें एबीवीपी ने महासचिव, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए। राज्य में 2 साल बाद छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। कोरोना काल की वजह से छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगी हुई थी।

Advertisement

राजस्थान की 15 विवि में होंगे चुनाव

Advertisement

राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर, जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर, मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर, कोटा विश्वविद्यालय कोटा, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर,पं. दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर, महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर, राजर्षि भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय अलवर, गोविन्द गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जन संचार विश्वविद्यालय जयपुर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय, जयपुर और एम.बी.एम. विश्वविद्यालय जोधपुर के साथ ही प्रदेश के 400 सरकारी और 500 से अधिक प्राइवेट कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव होंगे। जहां 6 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement

Related posts

एक शाम शहीदों के नाम कवि सम्मेलन में देर रात्रि तक जमा रंग, कवियों ने खूब बटोरी तालियां

Report Times

जोधपुर: हैंडीक्राफ्ट बिजनेसमैन के घर 10 करोड़ की चोरी, नींद की गोलियां देकर नकदी-ज्वैलरी लेकर भागे नौकर

Report Times

2024 तक देश भर में एक लाख स्थानों पर शाखाओं को ले जाएंगे : संघ

Report Times

Leave a Comment