Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलस्वागत

सारी में हुआ शिक्षकों का सम्मान

REPORT TIMES
चिड़ावा।राजकीय उमावि सारी में शिक्षकों का सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच उम्मेद सिंह बराला थे। उन्होंने कहा कि शिक्षकों पर विद्यार्थियों का भविष्य निर्भर रहता है। उनका भविष्य गढ़ने का दारोमदार शिक्षकों पर ही होता है। अतः शिक्षक भी जिम्मेदारी से इस भूमिका को निभाएं तो हमारा भविष्य भी सुदृढ़ हो सकता है। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य पीरामल सिंह पूनियां ने की। विशिष्ट अतिथि राजकुमार पचार थे।
कार्यक्रम में उप प्राचार्य हरलालसिंह मोगा, सुरेश कुमार, कैलाशचंद्र, नरेंद्रसिंह ढाका का सम्मान किया गया। वहीं विद्यालय विकास के लिए उप प्राचार्य मोगा ने 11 हजार, नरेंद्र ढाका व कैलाशचंद्र ने 10 – 10 हजार रुपए प्रदान किए। सरपंच बराला ने भी 51 सौ रुपए का सहयोग दिया। संचालन व्याख्याता अशोक गोयल ने किया। इस मौके पर व्याख्याता जयपालसिंह, सज्जन सिंह पचार, रमेश चंद्र कटेवा, अंकित कटेवा, राजपालसिंह, जितेंद्र वर्मा, सरोज, मंजू, राजेश लोदीपुरा, जयपालसिंह, उम्मेद सिंह राठौड़
आदि मौजूद रहे।

Related posts

बिहार में सावन की पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा हुआ

Report Times

फोन निर्माता वीवो लॉन्ड्रिंग में शामिल, बैंक अकाउंट शो: जांच एजेंसी

Report Times

31वें परमहंस क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ : एनआरआई नासिर कुरैशी ने किया शुभारंभ, कमल पुजारी के नेतृत्व में अतिथियों का स्वागत

Report Times

Leave a Comment