Report Times
latestOtherकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

मेवात में साइबर ठगों पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए

REPORT TIMES

राजस्थान में भरतपुर जिले के मेवात इलाके से असम,उडीसा और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से फर्जी दस्तावेजों पर लिए गए 58 हजार 991 सिम कार्ड पुलिस ने बरामद किए हैं। इन सिम कार्डों को अलग-अलग मोबाइल फोन में लगाकर मेवात से साइबर ठग लोगों साथ ठगी करते थे। पुलिस ने 69 हजार 599 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद

भरतपुर पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि इस साल में जनवरी से लेकर अक्टूबर तक मेवात में सक्रिय साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किए गए हैं।

मेवात में छापे मारकर कार्रवाई की

इसी तरह साइबर अपराधियों के खिलाफ विभिन्न मामलों में 31 प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने 43 लोगों को अक्टूबर महीने में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस साल में अब तक साइबर अपराधों की जांच के लिए 150 से ज्यादा बार विभिन्न राज्यों एवं भरतपुर पुलिस की संयुक्त टीमों ने मेवात इलाकों में छापे मारकर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की है।

पुलिस टीमों पर दो बार पथराव किया

उन्होंने बताया कि एक दर्जन बार अन्य राज्यों की पुलिस ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना ही कार्रवाई की है। एक साल में हुई इस कार्रवाई में ग्रामीणों ने उन राज्यों की पुलिस टीमों पर दो बार पथराव किया। इस मामले में पुलिस ने आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने साइबर अपराध संबंधी शिकायतों में कार्यवाही करते हुए अबतक 30 लाख 4 हजार 794 रूपये विभिन्न शिकायतकर्ताओं के बचाये गए हैं।`

Related posts

नाबालिग के अपहरण का मामला : मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को कोर्ट में किया पेश

Report Times

श्रीनाथजी के दर्शन करने अचानक पहुंचीं हेमा मालिनी, मंदिर में उमड़ी भीड़

Report Times

जोधपुर पुलिस ने नकली नोट चलाने वाली एक बड़ी गैंग का किया पर्दाफाश, 5 को किया गिरफ्तार, 500-500 के 91 नकली नोट बरामद

Report Times

Leave a Comment