Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशलस्वागत

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

REPORT TIMES
चिड़ावा लोहिया सीनियर सैकंडरी स्कूल में विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस दौरान एड्स रोग के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। विद्यार्थियों ने जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कूल चेयरमैन रामसिंह नेहरा, निदेशक जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा, प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रमिला झाझडिया, प्रदीप सोनी, कविता सोनी, कन्हैयालाल लाठ सहित स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी मौजूद रहे।
शैक्षणिक प्रतिभाओं का सम्मान-
लोहिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विगत महीनों में आयोजित हुई विभिन्न विद्यालय स्तर की परीक्षाओं में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने  वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। संस्था चेयरमैन रामसिंह नेहरा, निदेशक जगपाल सिंह यादव, नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा और सचिव प्रदीप नेहरा ने विद्यार्थियों को सम्मान राशि का चैक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे और प्रधानाचार्या प्रमिला झाझड़िया ने बताया कि सम्मानित होने वालों में 12 कला की वेदांशी पुत्री संजय कुमार, कीर्ति पुत्री रविदत, ज्योति पुत्री चंद्रप्रकाश, प्रियांशी, 12 विज्ञान से नितिन पुत्र रणवीर, चंचल पुत्री विजेंद्र सिंह, 12 कॉमर्स से आयुषी पुत्री सुभाष शर्मा, कोमल निर्वाण पुत्री यतेंद्र निर्वाण और कक्षा  10 से सचिन पुत्र रणवीर व राधिका पुत्री विनोद कुमार आदि शामिल थे। अतिथियों ने विद्यार्थियों को मोटिवेशन देते हुए कहा कि अपने सपनों को पंख  लगाने  के लिए आज से ही मेहनत करना शुरू कर दें और सदैव करते  रहे।  अपने इरादों को कमजोर नहीं होने दें। कार्यक्रम का संचालन कॉमर्स हैड कन्हैया लाठ  ने किया। कार्यक्रम में ममता नेहरा, पूर्णमल गजराज, गुलजार खान, प्रदीप सोनी, संदीप रोहिला, केबी श्रीवास्तव, भवानी सिंह, कविता सोनी, हरिराम शर्मा, प्रकाश स्वामी, सुरेश  भालोठिया, सुरेश  यादव सहित स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

श्रीपीठ महालक्ष्मी धाम का वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस समारोह, 4 जुलाई से होंगे तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन 

Report Times

वर्ल्ड कप शेड्यूल को लेकर फंसे पेंच के बीच ICC की टीम पहुंची भारत, इस बात की कर रही है जांच

Report Times

तेजी से फैलता जा रहा है कोरोना, बीते 24 घंटे में 7,830 नए केस और 11 की मौत

Report Times

Leave a Comment