Report Times
latestOtherचिड़ावाटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

मकरसक्रांति के मौके पर दान पुण्य का दौर

REPORT TIMES 
चिड़ावा। शहर में मकर सक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। दान पुण्य का दौर जारी है। शहर की हृदयस्थली विवेकानन्द चौक में श्री विवेकानन्द मित्र परिषद के तत्वावधान में जरूरतमंदों के लिए पकौड़ी बनाई जा रही है। गाजर, आलू, पालक, मटर, मिर्च आदि मिक्स कर पकौड़ियां बनाई जा रही है। परिषद की ओर से लोगों को गर्मा गर्म पकौड़ी परोसी जा रही है। इस कार्य में परिषद के मनोज मान, रोहिताश्व महला, बैजनाथ मोदी, रमेश कोटवाल, मनोज जसरापुरिया, महेश शर्मा धन्ना, जगत सिंह महला, विनोद हर्षवाल, मनोज सोनी, रामू सोनी, प्रकाश पारीक, ग्यारसीलाल कुमावत, रवि भारतीय, अरुण भीमराजका, वीरेंद्र शर्मा, किशनलाल शर्मा, मोहम्मद असलम, महेश महमिया, बुधराम वर्मा सहित काफी कार्यकर्ता जुटे रहे।
वहीं सरकारी कॉलेज के पास बालाजी की बगीची में राधेनाथ महाराज की अगुवाई में हलवा, पकौड़ी का प्रसाद बांटा गया। शीतला मंदिर वाली गली के पास कोविड रिलीफ सोसाइटी, लोक सेवाज्ञान मंदिर ट्रस्ट, कबूतर खाना बस स्टैंड पर भी हलवा, जलेबी और पकौड़ी का प्रसाद लोगों को बांटा गया। दिनभर शहर के अलग अलग इलाकों में दान पुण्य का दौर चलेगा। घरों में भी महिलाओं ने पकवान बनाए। हालांकि घरों में ज्यादातर महिलाएं कल दान पुण्य करेंगी।
Advertisement

Related posts

असम में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर ‘हमला’, विरोध में राजस्थान में कल मौन प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Report Times

भगवान के नाम स्मरण मात्र से जीव का होता है कल्याण- संत राजाराम

Report Times

चिड़ावा : पुत्रों के पिता के प्रति श्रद्धा के प्रतीक हैं ये दो देवालय

Report Times

Leave a Comment