Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘फिल्म में काम दिलाने का लालच देकर किया रेप’, कॉमेडियन और AAP नेता ख्याली पर गंभीर आरोप

REPORT TIMES 

जयपुर: राजस्थान में कॉमेडियन और आम आदमी पार्टी के नेता ख्याली के खिलाफ एक महिला ने रेप का मामला दर्ज करवाया है जहां महिला का आरोप है कि कॉमेडियन ने उसे और उसकी सहेली को फिल्म में काम दिलवाने के बहाने एक होटल में बुलाया और वहां उसके साथ छेड़छाड़ की. वहीं महिला का आरोप है कि सहेली के कमरे से बाहर जाने पर ख्याली ने उसके साथ रेप भी किया. जानकारी के मुताबिक जयपुर के मानसरोवर थाने में हनुमानगढ़ की रहने वाली 28 साल की पीड़ित ने रेप और सहेली से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाया है. बता दें कि मामला 11 मार्च का है जहां महिला ने पुलिस में दी शिकायत में बताया है कि 11 मार्च को उसको होटल में बुलाकर ख्याली ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद वह होटल से फरार हो गया. पीड़िता ने शिकायत में बताया है कि कॉमेडियन ने उसे मिलने के लिए बुलाया है और कहा कि राजस्थानी बोलने वाली लड़कियों की एक कॉमेडी शो के लिए आवश्यकता है और विक्की कौशल के साथ ‘रोला’ नाम की करण जौहर के निर्देशन में बन रही फिल्म उसे काम दिलाएगा.

होटल बुलाकर जबरदस्ती पिलाई बीयर

पीड़ित ने बताया कि कॉमेडियन ने सहेली को काम की बात करने के लिए मानसरोवर में एक होटल में बुलाया जहां होटल में जाने पर ख्याली अपने साथ दो टी-शर्ट, चॉकलेट और बीयर लेकर आया और जबरदस्ती उनसे गले मिलने लगा. वहीं कुछ देर बाद ख्याली उनके कमरे में आया और वह नशे में था. पीड़िता ने बताया कि ख्याली ने जबरदस्ती उसे बीयर पिलाने की कोशिश की और नशे की हालत में वह सहेली को बार-बार छू रहा था. पीड़िता के मुताबिक उसकी सहेली के कमरे से जाने के बाद उसने कमरा अंदर से बंद कर लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने लगा और उसके साथ जबरन रेप किया. वहीं सहेली के विरोध करने पर ख्याली उन्हें धमकी भी दी.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

वहीं इस पूरे मामले पर होटल मालिक का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सारी जानकारी दे दी है. इसके अलावा मामले को लेकर मानसरोवर SHO दिलीप कुमार सोनी ने बताया कि इस मामले की जांच एसआई वंदना नरूला कर रही है और जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Related posts

डॉ सुमनलता को फिर से एसडीएच चिड़ावा पीएमओ का प्रभार

Report Times

घर से उठाकर वन विभाग कर्मचारियों ने गाड़ी से कुचलकर की युवती की हत्या, थाने में परिजनों का बवाल

Report Times

सोमवार के दिन राशिनुसार भगवान शिव को चढ़ाएं ये चीजें, बनी रहेगी महादेव की कृपा

Report Times

Leave a Comment