Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंबाड़मेरराजस्थानस्पेशलहादसा

कार पलटने से घर लौट रहे 3 भाइयों की मौत, महीने भर बाद एक को लगनी थी मेंहदी

REPORT TIMES 

बाड़मेर: राजस्थान में एक बार फिर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है जहां जिले के सदर थाना इलाके के मिठड़ा अणदाणियों की ढाणी के पास मंगलवार देर रात एक साथ तीन भाइयों की गाड़ी पलटने से मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक तीनों भाई अपना काम निपटा कर स्कॉर्पियों गाड़ी से गांव लौट रहे थे तभी अचानक गाड़ी पलटने से तीन चचेरे-ममेरे भाइयों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीच रास्ते में अचानक गाड़ी का टायर फट गया जिससे ​वह बेकाबू हो गई और तीन बार पलटी खा गई जिसके बाद दो भाइयों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं तीसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं पता चला है कि इनमें से एक की शादी अगले महीने शादी होनी तय थी. इधर घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसर गया है. बता दें कि मृतकों में दो चचेरे भाई थे और एक ममेरा भाई था. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को राजकीय अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया है.

टायर फटने से पलट गई गाड़ी

घटना के मुताबिक मंगलवार देर रात महाबार रोड पर 30 वर्षीय खंगारसिंह, 26 वर्षीय श्यामसिंह और 22 वर्षीय प्रेमसिंह तीनों ही अपने ऑफिस में काम निपटा कर स्कॉर्पियो लेकर मीठड़ा गांव की ओर लौट रहे थे इसी दौरान रास्ते में अणदानियों की ढाणी के पास स्पीड से जा रही स्कॉर्पियो का टायर फट गया और टायर फटने से उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई. इस हादसे के बाद तीनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए जहां खंगारसिंह और श्यामसिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और प्रेमसिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तीनों के शवों को राजकीय हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है और पुलिस गाड़ी पलटने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है.

एक भाई की होनी थी शादी

वहीं मृतक भाइयों में शामिल खंगारसिंह की 22 मई को शादी होनी तय थी लेकिन अब घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं बताया जा रहा है कि मृतक प्रेम सिंह और श्याम सिंह दोनों चचेरे भाई थे और वह दोनों खंगार सिंह के ममेरे भाई थे.

Related posts

नरेश मीना से मुलाकात नहीं होने पर सरकार को चेतावनी देते दिखे राजेंद्र गुढ़ा

Report Times

1 शादी, तलाक की एक ही व्यवस्था, संपत्ति में समान हक…उत्तराखंड सरकार के UCC में क्या-क्या?

Report Times

चिड़ावा : मनरेगा कार्य बंद करने के आरोप, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

Report Times

Leave a Comment