Report Times
latestOtherकरियरजोधपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

अशोक गहलोत के गढ़ में वसुंधरा राजे, 18 घंटे में की 58 सभाएं; बोलीं-प्रेम के आगे नतमस्तक

REPORT TIMES

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जोधपुर दौर पर पहुंची हैं. वसुंधरा राजे ने जोधपुर समेत आस पास के कई इलाकों में जनसभाएं की और यहां लोगों से मुलाकात की. वसुंधरा राजे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने दौरे की तस्वीरों को साझा करते हुए जोधपुर की जनता का अभार व्यक्त किया. वसुंधरा राजे ने बताया कि उन्होंने जयपुर से 335 किलाेमीटर दूर जोधपुर में 18 घंटे में 58 सभाएं की.वसुंधरा राजे ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा,18 घंटे, 58 स्वागत सभाएँ. कहने को तो जोधपुर से जयपुर का सफ़र 335 किमी का है. लेकिन आज मैंने इसे अविस्मरणीय पलों और भावनाओं में नापा है. आपका अतुलनीय आशीर्वाद, स्नेह और विश्वास पाकर मन अभिभूत है. मैं नतमस्तक हूँ आपके इस प्रेम के आगे! जय जय राजस्थान! बता दें कि जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का शहर है.

एक महिला से इतना डर?

उधर कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पेपर लीक प्रकरण और वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार के कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई न किए जाने को लेकर गुरुवार को अजमेर से जनसंघर्ष पदयात्रा शुरूआत की है. सचिन पायलट ने बीजेपी नेता व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर निशाना साधा. पायलट ने कहा था कि, हमारी संस्कृति में नारी की पूजा होती है, पर यहां तो जिधर देखो उधर ही महिला पर कीचड़ उछालने की प्रतिस्पर्धा चल रही हैं. एक महिला से इतना डर?

राजे ने सचिन पायलट को दिया ये करारा जवाब

पायलट पर जवाबी हमला करते हुए तब वसुंधरा राजे ने कहा था कि,अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करना महिला के संस्कारों में नहीं है, पर ऐसे लोग कान खोल कर सुन लें… ना हम डरें, ना कभी डरेंगे. ना हम पीछे हटे, ना कभी हटेंगे. वसुंधरा राजे ने कहा कि महिला शक्ति ठान लें तो तूफ़ान भी रास्ता बदल लेते हैं.

Related posts

किआ जून तक लॉन्च कर सकती है अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Kia EV6: रिपोर्ट

Report Times

राजस्थान में BJP को परिवर्तन यात्रा दिलाएगी सत्ता? अगुवाई वसुंधरा ही करेंगी पर हरी झंडी नड्डा या शाह दिखाएंगे

Report Times

‘इलेक्ट्रोपैथी को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध’ – बोले सीएम भजनलाल शर्मा

Report Times

Leave a Comment