Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

‘भ्रष्टाचार के खिलाफ है पायलट की यात्रा’, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का शांति धारीवाल पर पलटवार

REPORT TIMES 

जयपुर: राजस्थान सरकार में खाद्य एवं रसद मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी ही सरकार में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ राहुल गांधी ने यात्रा निकाली थी, राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ सचिन पायलट यात्रा पर निकले हैं. यह कोई गुनाह नहीं है. उन्होंने यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को संयम रखने की सलाह देते हुए कहा कि उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.मंत्री खाचरियावास सिविल लाइंस स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे.उन्होंने कहा कि इस तरह के बयानों से जनता में गलत संदेश जाता है और पार्टी कमजोर होती है. उन्होंने इस संबंध में पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को शिकायत की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है. इसलिए यहां किसी को भी गलत बयानबाजी की अनुमति नहीं है.

बता दें कि इससे पहले मंत्री शांति धारीवाल ने सचिन पायलट पर तंज कसते हुए कहा था कि आज गहलोत ने अच्छे अच्छों को पानी पिला दिया है.शांति धारीवाल ने यह बयान गुरुवार को जयपुर में घाट की गूणी पर पूर्व राज्यपाल स्व. पं. नवल किशोर शर्मा की प्रतिमा के अनावरण के दौरान दिया था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे. इसके जवाब में खाचरियावास ने कहा कि यह पानी पिलाने का नहीं सबको गले लगाने का वक्त है. उन्होंने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से रिपीट हो रही है. इसलिए पार्टी के हरेक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी ज्यादा हो गई है. किसी को भी गलत बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.

मीडिया से बात करते हुए खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि साल 2008 में जयपुर बम धमाके हुए थे. उस समय राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी. बावजूद इसके मामले की ठीक से जांच नहीं हुई. यहां तक कि वारदात के पीड़ितों को उचित राहत पैकेज देना तो दूर, मजबूत चार्जशीट तक नहीं बनाई गई. उसी समय से कांग्रेस मामले की जांच सेंट्रल एजेंसी से कराने की मांग कर रही है. अब इस वारदात के आरोपियों की रिहाई के बादउ बीजेपी के नेता कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रहे है.

Related posts

राजस्थान: 4 पदों पर भर्ती के लिए 10000 से ज्यादा आवेदन, अपात्र अभ्यर्थियों के खिलाफ होगा एक्शन

Report Times

कोटा में छात्रा ने किया सुसाइड, मौसी के फ्लैट से कूदकर दी जान

Report Times

सरकारी नौकरी में बड़ा फर्जीवाड़ा! 12 PTI सस्पेंड, 2023 से फर्जी दस्तावेज लगाकर उठा रहे थे सैलरी

Report Times

Leave a Comment