Report Times
latestOtherओडिशाकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंरेलवेस्पेशलहादसा

‘कवच’ होता तो हादसा नहीं होता, जानिए क्या है यह अलर्ट सिस्टम कैसे काम करता है

REPRORT TIMES 

Advertisement

ओडिशा में ट्रेन एक्सीडेंट के बाद अब एंटी कॉलिजन सिस्टम (कवच)की चर्चा है. इस सिस्टम का इस्तेमाल भारतीय रेलवे मानवीय भूल के कारण होने वाले हादसों को रोकने के लिए करता है. हालिया रेल एक्सीडेंट के बाद चर्चा है कि क्या उस ट्रेन और रूट को एंटी कॉलिजन सिस्टम से जोड़ा गया था या नहीं. हालांकि, रेल मंत्रालयके प्रवक्ता ए एम चौधरी का कहना है कि ओडिशा के बालासोर में जहां हादसा हुआ है उस रूट में एंटी कॉलिजन सिस्टम नहीं लगा था.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे अब तक 65 ट्रेनों में ऐसी डिवाइस लगाई जा चुकी हैं जो सिस्टम से कनेक्ट रहती हैं. ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर क्या होता है एंटी कॉलिजन सिस्टम और कैसे यह हादसे को रोकने में मदद करता है.

Advertisement

क्या है एंटी कॉलिजन सिस्टम?

Advertisement

एंटी कॉलिजन सिस्टम का इस्तेमाल मानवीय भूल से होने वाले रेल हादसों को रोकने के किया जा रहा है. यह एक तरह का वॉर्निंग सिस्टम है. यह उस स्थिति में काम करता है जब एक ही ट्रैक पर आमने-सामने ट्रेन या कोई अवरोध आ जाता है. इस अलर्ट सिस्टम के कारण रेल हादसों को रोका जा सकता है. पिछले कुछ समय में रेलवे ने तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में इस अलर्ट सिस्टम को लगाया है.

Advertisement

Advertisement

कैसे काम करता है अलर्ट सिस्टम?

Advertisement

एंटी कॉलेजन डिवाइस का अलर्ट सिस्टम पटरियों पर मौजूद बाधाओं को पता लगाने का काम करता है. इस सिस्टम के जरिए रेलवे पटरी और ट्रेन इंजन के रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम के बीच तालमेल को चेक करता है. जैसे ही ट्रेन की पटरी पर कोई बाधा आती है तो अलर्ट सिस्टम संकेत भेजता है. यही वजह है कि घने कोहरे और अंधेरे में भी लोको पायलट को पटरी पर मौजूद बाधाओं जानकारी मिलती है. रेलवे की तरफ से दावा किया है कि साल 2022-2023 में देश के दो हजार रेल रूट्स को इससे जोड़ने की योजना बनाई गई है. शुरुआती दौर में इसके ट्रायल के बाद ही देश की दक्षिण मध्य रेलवे की 65 ट्रेनों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, रेलवे ने इसके लिए ट्रायल 2016 से शुरू कर दिया था.

Advertisement

क्या है एंटी कॉलिजन सिस्टम?

Advertisement

एंटी कॉलिजन सिस्टम का इस्तेमाल मानवीय भूल से होने वाले रेल हादसों को रोकने के किया जा रहा है. यह एक तरह का वॉर्निंग सिस्टम है. यह उस स्थिति में काम करता है जब एक ही ट्रैक पर आमने-सामने ट्रेन या कोई अवरोध आ जाता है. इस अलर्ट सिस्टम के कारण रेल हादसों को रोका जा सकता है. पिछले कुछ समय में रेलवे ने तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में इस अलर्ट सिस्टम को लगाया है.

Advertisement

कैसे काम करता है अलर्ट सिस्टम?

Advertisement

एंटी कॉलेजन डिवाइस का अलर्ट सिस्टम पटरियों पर मौजूद बाधाओं को पता लगाने का काम करता है. इस सिस्टम के जरिए रेलवे पटरी और ट्रेन इंजन के रेडियो फ्रीक्वेंसी सिस्टम के बीच तालमेल को चेक करता है. जैसे ही ट्रेन की पटरी पर कोई बाधा आती है तो अलर्ट सिस्टम संकेत भेजता है. यही वजह है कि घने कोहरे और अंधेरे में भी लोको पायलट को पटरी पर मौजूद बाधाओं जानकारी मिलती है. रेलवे की तरफ से दावा किया है कि साल 2022-2023 में देश के दो हजार रेल रूट्स को इससे जोड़ने की योजना बनाई गई है. शुरुआती दौर में इसके ट्रायल के बाद ही देश की दक्षिण मध्य रेलवे की 65 ट्रेनों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है. हालांकि, रेलवे ने इसके लिए ट्रायल 2016 से शुरू कर दिया था.

Advertisement

रेल मंत्री ने ट्वीट किया था कवच सिस्टम के ट्रायल का वीडियो

Advertisement

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले साल कवच के ट्रायल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जैसे ही ट्रेन गेट के पास पहुंचती है कवच का सिस्टम सीटी बजाकर अलर्ट करता है. केंद्रीय रेल मंत्री के मुताबिक, यह एंटी कोलिजन तकनीक भारत में विकसित की गई है, जिसे SIL4 सर्टिफिकेट मिला हुआ है. इसका मतलब है, अगले 10 हजार साल में मात्र एक बार ही इसमें एरर आ सकता है. इसे इसलिए लाया गया है ताकि ट्रेन एक्सीडेंट्स के आंकड़े को जीरो किया जा सके.

Advertisement
Advertisement

Related posts

शिवालयों में हुए रुद्राभिषेक

Report Times

दिवाली रोजगार वाली, PM देंगे युवाओं को 75000 नौकरियां, 22 अक्टूबर को ऐलान

Report Times

INDIA गठबंधन की बैठक: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को गठबंधन का अध्यक्ष किया नियुक्त, नीतीश का संयोजक बनने से इनकार

Report Times

Leave a Comment