Report Times
latestOtherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलस्वागत

डालमिया ग्राउंड में एसडीएम गुप्ता ने और विवेकानन्द चौक में सीआई सामरिया ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगे को दी सलामी

REPORT TIMES 
चिड़ावा।  शहर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर शहर की स्टेशन रोड पर उपखंड स्तरीय समारोह हुआ। जिसमें एसडीएम बृजेश गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दी। कार्यक्रम में विधायक पितराम काला, पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी, उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा सहित अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे।  सामाजिक संगठन श्री विवेकानंद मित्र परिषद सहित मेधावी प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।
इधर शहर की हृदयस्थली विवेकानंद चौक में बड़ा आयोजन हुआ। राष्ट्रवादी संगठन श्री विवेकानन्द मित्र परिषद के तत्वावधान में राष्ट्रभक्ति की परंपरा के पांच साल पूरे होने पर सीआई विनोद सामरिया ने तय समय पर बिगुलवादन के मध्य तिरंगा फहराया और तिरंगे को सलामी दी। वहीं विशिष्ट अतिथि सामाजिक चिंतक महेश आजाद, आरएसएस के विभाग प्रचार प्रमुख प्रभुदयाल वर्मा थे।  इस दौरान ध्वजारोहण के तुरंत बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान सीआई सामरिया ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के गणतंत्र को मजबूत करने में विवेकानन्द मित्र परिषद पांच साल से राष्ट्रीय भावना जन जन पहुंचाने का प्रकल्प चला रही है, जो कि सभी के लिए प्रेरणादायक है। सीआई विनोद सामरिया ने कहा कि इस तरह के संगठन समाज को ना केवल जागृत करते हैं बल्कि राष्ट्रभक्ति की अलख जगा रहे हैं।
इस दौरान सेंट विवेकानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगोली सजाई। राष्ट्रीय कवि नगेंद्र शर्मा ने देशभक्ति कविता की प्रस्तुति दी। वहीं परिषद की ओर से कवि नगेंद्र शर्मा, लोहिया स्कूल के व्याख्याता शिक्षाविद प्रदीप सोनी, आर्टिस्ट सुनील मेहरानिया, महेंद्र भारतीय, अनूप हर्षवाल सहित सेंट विवेकानंद स्कूल के बच्चों का सम्मान किया गया। इस मौके पर परिषद रोहिताश्व महला, मनोज मान, जयराम स्वामी, महेश शर्मा धन्ना, संजय दाधीच, चंद्रमौलि पचरंगिया, हबीब खान, पवन टेलर, सुनील छिप्पी, रमेश कोटवाल, मुकेश जलिंद्रा, सौरभ चौरासिया, अक्षित शर्मा जानू, अश्विनी कोतवाल,  अनूप हर्षवाल, रवि भारतीय, अमर सिंह कोकचा, संजय डालमिया, सुरेश डालमिया, संदीप फतेहपुरिया, राजहंस शर्मा, सोनू निकम सहित गणमान्यजन मौजूद रहे।
Advertisement

Related posts

Dainik basket से घर बैठे कीजिए ऑनलाइन ऑर्डर

Report Times

CBSE Class 10 Board Exams के लिए बाजार में काफी सारा Study Material उपलब्ध है, लेकिन इस समय आपको ऐसी पुस्तकों की आवश्यकता है, जो आपको कम समय में पूरे syllabus को revise करने में आपकी मदद करे और आपको आपके विषय पर पूरी जानकारी दे । ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव पैटर्न दोनों की सही से तैयारी के लिए आप Oswal-Gurukul CBSE Term 2 Sample Papers पर भरोसा कर सकते हैं। यह किताबें CBSE Board Exam 2022 के पैटर्न और 14 जनवरी, 2022 को जारी सीबीएसई सैंपल पेपर्स के अनुरूप हैं। यह सैंपल पेपर्स आपको अच्छी तरह से रिवाइज करने में मदद करेंगे और बोर्ड द्वारा दिए गए समय तथा पैटर्न के अनुरूप एग्जाम पूरा लिखने का अभ्यास भी कराएँगे।

Report Times

खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के 20 लाख रुपए उड़ाने वाला गिरफ्तार, कर्नाटक में मिला शातिर आरोपी

Report Times

Leave a Comment