Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

ATM लूटने वाला गैंग हत्थे चढ़ा, कुछ इस तरह से देता था वारदात को अंजाम

REPORT TIMES 

तेलुगू राज्यों में एटीएम से पैसे लूटने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एटीएम से पैसे चुराने वाला एक गिरोह को अपने कब्जे में ले लिया है. राजस्थान पुलिस ने दो दिन पहले ही गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया. कापुकासी और अन्य आरोपियों को जयपुर एयरपोर्ट पर से गिरफ्तार किया गया. लेकिन उनकी पहचान डीग नामक इलाके से हुई जो राजस्थान के भरतपुर जिले से संबंधित है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान लुकमान डीन (37), सद्दाम (35), जुबैर (32) के अलावा मुश्ताक (28) और इदरीस (29) के रूप में की गई है. पुलिस की ओर से की गई जांच में यह बात सामने आई कि यह गैंग पिछले सात सालों से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और अन्य राज्यों में एटीएम से करोड़ों रुपये की चोरी कर रहा था. स्थानीय पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना के भद्राद्रि अर्बन अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के एटीएम से पैसे चोरी हुए हैं. बताया जाता है कि मेवात गैंग नाम के इस गैंग में 100 से ज्यादा लोग शामिल पाए गए हैं.

कैसे काम करता है ये गैंग

ये गैंग बड़ी चालाकी से काम करता था. ये लोग राजस्थान के भरतपुर और अलवर के लोगों के एटीएम कार्ड ले लेते थे और हर 10 दिन में अपनी योजना के अनुसार अलग-अलग राज्यों में जाते थे. और वे ग्रामीण इलाकों में लगे एटीएम मशीनों को निशाना बनाते थे. इसके लिए गैंग के लोग 2-2 लोगों की टीम तैयार करते. इनमें से एक एटीएम के अंदर रहता. दूसरा उस क्षेत्र में रहता जहां एटीएम को बिजली की सप्लाई होती है, लेकिन उस एटीएम मशीन से पैसे निकालने के अंतिम क्षण तक एटीएम में आने वाली बिजली की सप्लाई रोक दी जाती है. ऐसा करने पर पैसा मशीन से बाहर आ जाएगा… और कस्टमर के अकाउंट से कोई पैसा नहीं निकलता.

एयरपोर्ट पर 75 ATM, 2.31 लाख कैश जब्त

पुलिस को जांच में पता चला कि एटीएम से चुराए गए पैसे गिरोह के लोगों और एटीएम कार्ड धारकों के बीच बराबर-बराबर बांट लिए जाते थे. हालांकि, पुलिस को जब यह जानकारी मिली कि इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सदस्य हैदराबाद से फ्लाइट के जरिए राजस्थान के लिए रवाना हो गए तो जब वे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे तो उन्हें हिरासत में ले लिया गया.पकड़े गए इन लोगों के पास से करीब 75 एटीएम कार्ड और 2.31 लाख रुपये नकद बरामद किए गए. देश के कई हिस्सों में एटीएम को लेकर अलग-अलग तरही चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. कुछ बदमाश एटीएम से पैसे चुराने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस तरह के शातिर लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए और जहां-जहां एटीएम लगाए गए हैं वहां पर अधिक सुरक्षा बढ़ाई जानी चाहिए.

Related posts

मणिपुर में उग्रवादी समूह UNLF ने शांति समझौते पर किया हस्ताक्षर, अमित शाह ने बताया ‘हिस्टोरिक माइल्सस्टोन’

Report Times

राजस्थान में बाड़मेर की एक बूथ पर रि-पोलिंग कल, EVM और VVPT लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टी

Report Times

चंद्रयान-3 में अभी सब ‘चंगा’ लेकिन चांद पर उतरने से ठीक पहले क्या होगा?

Report Times

Leave a Comment