Report Times
latestOtherआक्रोशउत्तर प्रदेशकरियरक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मस्पेशल

राखी उतरवाई, कूड़ेदान में डाला, टीके मिटाए… हापुड़ के स्कूल में छात्रों के साथ ऐसा बर्ताव

REPORT TIMES

उत्तर प्रदेश के हापुड़ का एक क्रिश्चियन स्कूल विवादों में है. रक्षा बंधन के दिन यहां विद्यार्थियों की कलाई से राखी और कलावा उतरवाए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जानकारी के मुताबिक इस क्रिश्चियन स्कूल में रक्षा बंधन के दिन छात्रों के माथे के टीके भी मिटवा दिए गए थे. इसके वाकये के बाद अभिभावकों ने स्कूल में जाकर हंगामा मचाया. पूरे मामले की शिकायत यूपी के मुख्यमंत्री के पोर्टल पर भी की गई. इस घटना के संबंध में बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल की दो शिक्षिकाओं के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. बच्चों के माता-पिता की शिकायत पर वहां हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी सहित एसडीएम सदर सुनीता सिंह और सीओ अशोक सिसोदिया भी पहुंचे. सभी ने स्कूल की प्रिंसिपल से बातचीत की.

क्या है विवाद का पूरा मामला?

रक्षा बंधन पर कलावा और टीका मिटाए जाने का ये मामला सेंट एंथोनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. स्कूल के छात्रों ने बताया है कि यहां की दो टीचर्स ने उसके हाथ पर बंधी राखी और कलावा को जबरन उतरवा दिया और उसे कूड़ेदान में फेंक देने को कहा.

प्रिंसिपल ने जारी किया नोटिस

वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यहां सभी धर्म के छात्रों का सम्मान किया जाता है. बच्चों और अभिभावकों ने जो आरोप लगाए हैं, वे किसी शिक्षिका का निजी मामला हो सकता है. उसका स्कूल से कोई लेना-देना नहीं है. स्कूल की तरफ से दोनों आरोपी टीचर्स को नोटिस दिया गया है और जवाब मांगा गया है.

दोषियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि स्कूल में घटे इस पूरे मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की जा रही है. बच्चों और टीचर्स के अलावा अन्य स्टाफों से भी बातचीत की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल शांति बनाए रखने की अपील की गई है.

Related posts

नसबंदी अभियान में 43 महिलाओं का ऑपरेशन, कड़ाके की ठंड में जमीन पर लिटाया

Report Times

चौधरी खाद बीज भंडार पर मनाई महाराजा सूरजमल की जयंती

Report Times

संसद के बाहर कांग्रेस के ‘इन ब्लैक’ प्रोटेस्ट में शामिल हुए सोनिया गांधी, राहुल

Report Times

Leave a Comment