Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईकोटाक्राइमगिरफ्तारटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

कोटा: जज ने पहले बाली वध की कथा सुनाई, फिर दिया फैसला; रेप के दोषी को उम्रकैद

REPORT TIMES 

राजस्थान के कोटा में नाबालिग बेटी के साथ बलात्कार के दोषी बाप को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. कोर्ट ने कहा है पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी पिता को आखिरी सांस तक जेल की सजा काटनी होगी. कोर्ट ने दोषी को 10 हजार रुपये का जुर्माना भरने को कहा है. इसके अलावा कोर्ट ने पीड़िता की मदद के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की भी अनुशंसा की है. विशेष लोक अभियोजक ललित कुमार शर्मा ने बताया कि यह रिपोर्ट 9 मार्च 2023 को उद्योग नगर थाने में दर्ज हुई थी. आरोपी ने 19, 20 दिसंबर 2022 और 26 जनवरी 2023 को अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म किया था. वह इससे पहले भी ऐसी हरकतें करता रहा है. जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने 1 मई 2023 को चालान पेश किया और अभियोजन पक्ष की ओर से बयान करवाए गए .

कोर्ट ने सुनाई रामचरितमानस की चौपाई

विशेष न्यायाधीश दीपक दुबे ने अपने फैसले में रामचरितमानस के बाली वध प्रसंग जिक्र किया. उन्होंने लिखा- बाली ने मरते समय भगवान श्रीराम से अपने वध की वजह पूछी तो श्रीराम ने कहा- अनुज बंधु भगिनी सूत नारी, सुनु सठ कन्या सम ए चारी। इन्हेंहि कुदृष्टि बिलोकई जोई, ताहि बध कछु पाप न होई।। यानी कोई व्यक्ति छोटे भाई की स्त्री, बहन, पुत्र की स्त्री और कन्या को बुरी नजर से देखता है तो उसे मारना कोई पाप नहीं है.

चलो, उठो, काली रात गुजर चुकी है

विशेष न्यायाधीश दीपक दुबे ने इस मामले में 17 पृष्ठों का फैसला लिखा. उन्होंने ना केवल दुष्कर्म की निंदा की बल्कि पीड़िता की हौसला अफजाई के लिए भी बातें लिखीं. उन्होंने लिखा – हमारी बिटियां रानी तुम होनहार खिलाड़ी हो, विपरीत परिस्थितियों में साहस व धैर्य के साथ लड़ना और विजयी होना तुम्हारे खून में है. चलो, उठो, काली अंधेरी रात गुजर चुकी है. आशाओं का सूरज नई किरण के साथ तुम्हें बुला रहा है. आगे बढ़ो थाम लो अपनी खुशहाल जिंदगी का दामन और आशाओं के उन्मुक्त आसमान में उड़कर अपने सपनों को साकार करो.

जानें क्या था कोटा का ये मामला?

कोटा का ये मामला 19-20 दिसंबर, 2022 का है. हैवान पिता अपनी बेटी पर बुरी नजर रखता था. एक दिन मां अपनी छोटी बेटी के साथ बाजार गई थी. उसी बीच घर में बड़ी बेटी को अकेली पाकर पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मां जब घर लौटी तो उसने सारी घटना बताई. जिसके बाद मां और पिता में झगड़े भी हुए.

बाद में पिता ने अपनी गलती मानी और आगे ऐसा न करने की बात कही.लेकिन हैवान पिता की फिर भी करतूत जारी रही. बाद में ये भी पता चला कि वह तब से अपनी बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था, जब उसकी उम्र महज 14 साल की थी.

Related posts

केंद्रीय गृह मंत्रालय में रचा गया लाल डायरी का षड़यंत्र… अशोक गहलोत का केंद्र पर बड़ा हमला

Report Times

किरोड़ी को नोटिस देने पर प्रदेशाध्यक्ष ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या होगा अब?

Report Times

Anand Pandit Daughter Reception: शाहरुख खान सूट-बूट में दिखे काफी डैशिंग, साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी तापसी पन्नू, देखें कौन-कौन पहुंचा

Report Times

Leave a Comment