Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंस्पेशल

क्या भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल से पहले रातों-रात बदली गई वानखेड़े की पिच? BCCI पर लगा बड़ा आरोप

REPORT TIMES 

वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला है. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर है, जहां की पिच उस पर पहली गेंद के फेंके जाने से पहले ही सवालों में आ गई है. ऐसी रिपोर्ट है कि वानखेड़े की पिच के मिजाज को रातों रात बदल दिया गया है और ऐसा भारतीय टीम मैनेजमेंट के इशारे पर हुआ है. द इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि नेदरलैंड्स के खिलाफ बेंगलुरु में मुकाबला खेलने के बाद टीम इंडिया की ओर से वानखेड़े के पिच क्यूरेटर को स्लो ट्रैक तैयार करने को कहा गया . भारतीय मैनेजमेंट की ओर से मुंबई के क्यूरेटर को पिच से घास को हटाने की हिदायत दी गई. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकारियों की ओर से भी इस बारे में जानकारी दी गई है. उनके मुताबिक मुंबई पहुंचने से पहले ही भारतीय टीम की ओर से उन्हें स्लो पिच तैयार करने के लिए संदेश मिल चुका था. MCA से जुड़े सूत्रों के मुताबिक संदेश साफ था कि पिच स्लो हो और यही वजह है कि हमें घास को हटाना पड़ा.

क्या मुंबई की पिच को रातों-रात बदला गया?

होम टीम अमूमन ऐसा करती हैं. वो अपने मनमुताबिक पिच को तैयार कराती है. लेकिन, ये तब होता है, जब वो सीरीज बाइलेटरल हो. यहां तो वर्ल्ड कप खेला जा रहा है, जो आईसीसी का टूर्नामेंट है ना कि बीसीसीआई का. वर्ल्ड कप के दौरान आईसीसी के अपने पिच क्यूरेटर होते हैं. अब ऐसे में अगर भारतीय टीम मैनेजमेंट के इशारे पर मुंबई के वानखेड़े की पिच का मिजाज बदला गया है. पिच से घास हटाकर उसे धीमा बनाया गया है, तो ऐसा करना कहां तक जायज है, कहना मुश्किल है.? सवाल ये भी है क्या इसकी भनक आईसीसी को है?

वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले भी टीम इंडिया ने किया था ये आग्रह

खबर ये भी है कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप से पहले ये आग्रह किया था कि उसके मुकाबले धीमी पिचों पर कराए जाएं. ऐसा इसलिए क्योंकि उनके रिकॉर्ड अपने घर में धीमी पिचों पर अच्छे रहे हैं. इससे पहले मुंबई पहुंचने पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ सबसे पहले पिच को देखने पहुंचे थे. ऐसी भी खबर है कि टीम इंडिया ने प्रैक्टिस सेशन खत्म करने के बाद क्यूरेटर से उस पर एंटी ड्यू केमिकल छिड़कने को भी कहा था.

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देश को सम्बोधन

Report Times

भोजा का बास में खेमनाथ महाराज की मूर्ति का अनावरण

Report Times

राजस्थान पुलिस ने कागजों में नष्ट कर दी थी अवैध शराब, असल में तस्करों को बेच दी; गुजरात में पकड़ी गई, कई अफसर सस्पेंड

Report Times

Leave a Comment