Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानविधानसभा चुनावस्पेशल

टोंक सीट पर सचिन पायलट की अग्नि परीक्षा, बीजेपी की घेराबंदी का कितना होगा असर?

REPORT TIMES 

Advertisement

राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. राजस्थान में ऐसी कई हाई प्रोफाइल सीटें हैं जिस पर पूरे देश की नजर टिकी हुई है. इसमें टोंक सीट भी शामिल है. इस सीट से राजस्थान में कांग्रेस के नंबर दो नेता कहे जाने वाले और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मैदान में हैं. सचिन पायलट टोंक से मौजूदा विधायक भी हैं. वहीं, बीजेपी ने इस सीट से अजीत मेहता को कैंडिडेट बनाया है.टोंक को लेकर ऐसा माना जाता है कि इस सीट पर पार्टी नहीं एक व्यक्ति की धमक है. यहां मुद्दों के साथ-साथ जाति की भी बात होती है. वैसे तो इस सीट को मुस्लिम बहुल माना जाता है, लेकिन गुर्जर वोटर की तादाद भी काफी अधिक है. कहा जाता है कि 2018 के चुनाव में जब सचिन पायलट इस सीट से चुनाव लड़े थे तो वहां की जनता इस उम्मीद में थी कि उन्हें अपना मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है, लेकिन वैसा हुआ नहीं. कहीं न कहीं इसकी कसक आज भी लोगों में दिखती है. सचिन पायलट को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने जिस अजीत मेहता को मैदान में उतारा है पार्टी उनको स्थानीय कहकर वोटरों के बीच में पैठ मजबूत करते रही है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि अजीत स्थानीय नेता हैं ऐसे में वो यहां की दिक्कतों और मुद्दों को गहराई से समझते हैं. सीट पर मुस्लिम वोटरों को भी काफी संख्या है ऐसे में पोलराइजेशन की भी भरपूर कोशिश देखने को मिली है.

Advertisement

Advertisement

जातीय समीकरण साधने में जुटी बीजेपी

Advertisement

पोलराइजेशन इसलिए क्योंकि बीजेपी ने जातीय समीकरण को साधने के लिए दिल्ली से अपने सांसद रमेश बिधूड़ी को भेजा हुआ है. उम्मीदवार के ऐलान के बाद से ही बिधूड़ी सीट पर घूमकर जातीय समीकरण को साधने की कोशिश में जुटे हुए हैं. बिधूड़ी भी गुर्जर समाज से ही आते हैं. बता दें कि इस बार के चुनाव में बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर मैदान में है. वहीं, सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल के लिए एक सीट छोड़ रखी है. आरएलडी ने भारतपुर सीट से मौजूदा विधायक सुभाष गर्ग को मैदान में उतारा है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सेना भर्ती से पहले तैयारी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन : युवाओं ने जोश के साथ लिया हिस्सा, 600 प्रतिभागी हुए शामिल

Report Times

शेयर बाजारों में लगातार चौथे दिन गिरावट

Report Times

Right to Health Bill वापस लेने की जिद पर अड़े डॉक्टर्स, सरकार ने दिया वार्ता का न्योता

Report Times

Leave a Comment