Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशविदेशस्पेशलहादसा

जापान: टोक्यो में लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर, पैसेंजर प्लेन में सवार थे 379 यात्री, सभी सुरक्षित

REPORT TIMES 

Advertisement

जापान की राजधानी टोक्यो के हनेडा एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त दो विमानों में टक्कर के बाद एक विमान रनवे पर ही धू-धू कर जल गया. दो विमानों में से एक विमान जापान एयरलाइंस का था जबकि दूसरा विमान कोस्ट गार्ड का बताया जा रहा है. जापान एयरलाइंस के विमान में कुल 379 यात्री सवार थे. हालांकि, घटना के तुरंत बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टक्कर के बाद पैसेंजर विमान के पीछले हिस्से में आग लग गई. जब तक यात्रियों को बाहर निकाला जाता तब तक आग ने पूरे विमान को अपनी चपेट में ले लिया. कोस्ट गार्ड के विमान में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोस्ट गार्ड के विमान को भी नुकसान पहुंचा है, हालांकि, उसमें आग लगने जैसी कोई सूचना नहीं आई है.

Advertisement

Advertisement

शिन चिटोस एयरपोर्ट से उड़ान भरा था विमान

Advertisement

घटना की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसमें आग विमान के भीतर तक फैली नजर आ रही है. विमान जापान के ही शिन चिटोस एयरपोर्ट से उड़ान भरा था हनेडा पहुंचा था. एयरपोर्ट पर लैंडिंग होने के बाद रनवे पर ही दो विमानों की टक्कर हो गई. घटना के बाद जापान एयरलाइंस और एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं.

Advertisement

कोस्ट गार्ड के विमान में सवार थे कुल छह लोग

Advertisement

जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कोस्ट गार्ड ने कहा है कि उसका एक विमान हनेडा एयरपोर्ट पर जापान एयरलाइंस के एक विमान से टकरा गया. कोस्ट गार्ड ने कहा कि दो विमानों के बीच यह टक्कर हनेडा के सी रनवे पर लैंडिंग के बाद हुई. कोस्ट गार्ड के विमान में कुल 6 लोग सवार थे. घटना के बाद इनमें से पांच लोग लापता हो गए थे, लेकिन उनका पता लगा लिया गया है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

सूरजगढ़ : पांच किलो गांजे के साथ एक अधेड़ गिरफ्तार

Report Times

क्या मोदी-जिनपिंग मुलाकात में उठा था बॉर्डर का मुद्दा? संसद में चिदंबरम के केंद्र से तीखे सवाल

Report Times

चिड़ावा : क्षेत्र में आज फिर आए 5 कॉरोना पॉजिटिव मामले

Report Times

Leave a Comment