Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

राजस्थान में 13 IPS अधिकारियों के हुए तबादले, एसीबी के DG बने राजीव कुमार शर्मा, गौरव श्रीवास्तव मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लिए नियुक्त

REPORT TIMES 

राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 13 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. सरकार की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक जयपुर पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा को एसीबी के नए डीजी बनाए गए हैं. जबकि जयपुर पुलिस मुख्यालय में तैनात आईजी (कानून-व्यवस्था) को जयपुर आईजी (मुख्यमंत्री सुरक्षा एव मुख्यमंत्री सतर्कता) बनाया गया है. जयपुर में तैनात उप पुलिस महानिरीक्षक ( राज्य आपदा प्रतिसाद) ओम प्रकाश II को पाली पुलिस महानिरीक्षक ( पाली रेंज) बनाया गया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नर रवि दत्त गौड़, कोटा रेंज आई जी का तबादला किया गया है. राजेंद्र सिंह नए जोधपुर पुलिस कमिश्नर होंगे, जबकि जोधपुर रेंज आईजी जयनारायण शेर का तबादला दिया गया है, उनकी जगह अब विकास कुमार जोधपुर रेंज आईजी होंगे.

अधिसूचना के मुताबिक अनिल कुमार टोंक को जयपुर का नए आईजी बनाए गए हैं. पाली पुलिस महानिरीक्षक एच. जी राघवेंद्र सुहासा का तबादला करके उन्हें जयपुर में पुलिस महानिरीक्षक (लॉ एंड आर्डर) बनाया गया है. वहीं, जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (इंटलीजेंस) हिंगलाजदान को जयपर पुलिस महानिरीक्षक (नियम) बनाया गया है. जयपुर पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ को कोटा का नया पुलिस महानिरीक्षक (कोटा रेंज) बनाया गया है. प्रसन्न कुमार खमेसरा को जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (सीआईडी) बनाया गया है. जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (आर ए सी) विकास कुमार का तबादला जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक (जोधपुर रेंज) किया गया है. वहीं, जोधपुर पुलिस महानिरीक्षक जयनारयण  (जोधपुर रेंज) को जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (इंटलीजेंस) बनाया गया है.  उप पुलिस महानिरीक्षक (एटीएस) अंशमान भोमिया को पदोन्नति कर जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (एटीएस) बनाया गया है. वहीं, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात और प्रशासन) राहुल प्रकाश को भरतपुर पुलिस निरीक्षक ( भरतपुर रेंज) बनाया गया है. जबकि जयपुर उप पुलिस महानिरीक्षक (भर्ती और पदोन्नित बोर्ड) अनिल कुमार टोंक को जयपुर पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) बनाया गया है.

Related posts

झुंझुनूं के जवान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया: जम्मू-कश्मीर में 10 हजार फीट की ऊंचाई पर थे तैनात

Report Times

रविंद्र सिंह भाटी सोशल मीडिया हाइप या हकीकत, जानिए शिव विधानसभा सीट का रिजल्ट

Report Times

Students: राजस्थान में सत्र 2023-24 में 73 हजार से अधिक विद्यार्थी स्कूलों से हुए दूर, उन्हें खोजने के लिए लगा शिक्षा विभाग

Report Times

Leave a Comment