Report Times
latestOtherआक्रोशकार्रवाईकृषिटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशविरोध प्रदर्शनस्पेशलहरियाणा

शंभू बॉर्डर पर जवान और किसान आमने-सामने, प्रदर्शनकारी कर रहे पत्थरबाजी

REPORT TIMES 

किसानों के दिल्ली कूच को लेकर हरियाणा प्रशासन अलर्ट नजर आ रहा है. जगह जगह बैरिकेडिंग की गई है और रूट भी डायवर्ट किए गए है. बॉर्डर पर मॉरक ड्रिल की जार रही है.  इसी कड़ी में शंभू बार्डर पर अंबाला पुलिस ने मॉक ड्रिल की और किसान आंदोलन से निपटने की तैयारियों के साथ पुलिस की ताकत को भी दर्शाया.  शंभू बार्डर पर मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस ने लगातार अनाउंसमेंट करते हुए लोगों व मीडिया को हटने की चेतावनी दी और कहा कि अगर आप नहीं हटते तो कार्रवाई की जाएगी. मॉक ड्रिल के दौरान डीसी अंबाला व एसपी अंबाला भी मौजूद रहे. मौके पर मौजूद लोगों ने साफ कहा कि पुलिस जितने भी अभ्यास कर ले, जितनी भी कोशिशें कर ले, लेकिन वे दिल्ली कूच अवश्य करेंगे.

 

 

बता दें कि शंभू बार्डर पर हरियाणा पुलिस ने मॉक ड्रिल कर नारेबाजी कर रहे युवाओं पर आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान भगदड़ दिखाई दी और लोगों ने इस कार्रवाई को गलत बताया. किसानों द्वारा दिल्ली कूच का एलान किया जाना है. जिसको रोकने के लिए हरियाणा पुलिस जोर-शोर से तैयारियां कर रही है. वहीं सील किए गए शंभू बार्डर पर युवा भी काफी संख्या में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस मौके शंभु बार्डर पर लगाई गई फोर्स भी अपनी ताकत दिखाई और ड्रोन के जरिये आंसू गैस के गोले दागे गए. इस दौरान काफी भगदड़ मच गई. साथ ही हरियाणा की तरफ से लगातार आंसू गैस के गोले दागे गए. युवाओं ने भी जवाब में ड्रोन पर पत्थर फेंके. इस मौके इकट्ठा भीड़ ने कार्रवाई को गलत बताया.

Related posts

हैलीकॉप्टर से भी नहीं बुझ पा रही सरिस्का की आग, जंगल में 20 किलोमीटर तक फैली, अन्य जिलों से स्टाफ बुलाया

Report Times

नवलगढ़ सीट पर अब तक नहीं खिल सका कमल, कांग्रेस का दबदबा बरकरार

Report Times

बीसीएमओ ने मनाई गाँधी जयंती

Report Times

Leave a Comment