Report Times
Other

Dukaan Movie Review: कमर्शियल सरोगेसी के संजीदा विषय के साथ न्याय नहीं कर पायी है दुकान

Reporttimes.in

फ़िल्म – दुकान
निर्माता- अमर और शिखा
निर्देशक- सिद्धार्थ गरिमा
कलाकार- मोनिका पंवार,सिकंदर खेर, मोनाली ठाकुर, व्रजेश हिरजी,गीतिका त्यागी,सनी देओल और अन्य
प्लेटफार्म- सिनेमाघर
रेटिंग- ढाई

Dukaan Movie Review: गोलियों की रासलीला, बाजीराव मस्तानी जैसी सुपरहिट फ़िल्मों से लेखक सिद्धार्थ और गरिमा का नाम जुड़ा है. फ़िल्म दुकान से वह निर्देशन की शुरुआत कर रहे हैं. सरोगेसी पर हिन्दी सिनेमा में अब तक कई फ़िल्में बन चुकी है. कई नामी गिरामी सितारों की निजी ज़िंदगी की भी यह सच्चाई है . यह फ़िल्म कमर्शियल सरोगेसी की उसी मुद्दे को सामने लेकर आती हैं, हालांकि कमर्शियल सरोगेसी को लेकर अब नये नियम बन चुके हैं लेकिन यह फ़िल्म सरोगेसी की उस व्यवसायिक दुनिया की खोज करती है,जिसके लिये एक वक़्त गुजरात का आनंद देश विदेश तक मशहूर था . फ़िल्म कॉन्सेप्ट लेवल पर जितनी सशक्त दिखती है ,पर्दे पर उस तरह से नहीं आ पायी है.सरोगेट्स के दर्द को गहराई में उतरकर यह फ़िल्म दर्शाने से चूक गयी है . मोनिका पांवर के अभिनय की ज़रूर तारीफ़ बनती है. उन्होंने बहुत बेबाक़ी के साथ अपनी भूमिका को निभाया है .

Related posts

T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, बुमराह-हर्षल की वापसी

Report Times

कश्मीर में खाई में गिरा सेना का ट्रक, राजस्थान के जवान नितेश यादव शहीद

Report Times

राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल होगा बैन, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर बोले – कोई भी स्कूल के अंदर मोबाइल लेकर नहीं जाएगा

Report Times

Leave a Comment