Report Times
टॉप न्यूज़ताजा खबरें

IPL 2024: ‘मुझे किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है’, जानें जीत बाद गायकवाड़ ने ऐसा क्यों कहा

Reporttimes.in

Advertisement

IPL 2024 में सोमवार को चेन्नई और कोलकाता के बीच के शानदार मुकाबला खेला गया. मुकाबले में चेन्नई ने सात विकेट से जीत दर्ज की. चेन्नई ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम चेन्नई के गेंदबाज के सामने टिक ना सके. टीम ने 20 ओवर में अपने नौ बल्लेबाजों को खोकर 137 रह ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम के तरफ से कप्तान रुतुराज ने नाबाद अर्धशतक जड़ा. वहीं रुतुराज ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर जीत का चौका भी लगाया. मैच के बाद रुतुराज काफी भावुक भी देखें, उन्होंने मैच के बाद सभी के सामने अपनी बात खुलकर रखी. मैच और अपनी कप्तानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘टीम के लिए अहम फैसले लेने में महेंद्र सिंह धोनी और मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग की मौजूदगी के कारण उनका काम आसान हो जाता है.’

Advertisement

कोलकाता के खिलाफ सात विकेट से मैच जीतने के बाद कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘इस टीम में मुझे वास्तव में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है. हर कोई बहुत उत्साहित है, माही भाई (MS Dhoni) और फ्लेमिंग अभी भी अहम फैसलों को लेने के लिए मौजूद हैं. अपनी सीजन की पहली फिफ्टी जड़ने के बाद रुतुराज थोड़े भावुक दिखे.’ उन्होंने पहले की बात को याद करते हुए कहा, ‘मुझे पुरानी बातें याद आ गई. आईपीएल में जब मैंने अपना पहला अर्धशतक जड़ा था तब भी माही भाई मेरे साथ मैच समाप्त करने के लिए मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन कि कार्यकारणी का गठन

Report Times

चुनावी रैलियों और पोस्टर में नहीं दिखेंगे बच्चे, भारतीय निर्वाचन आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की गाइडलाइन

Report Times

तेजोदय परिवार ने पीपीई किट व मास्क भेंट किये

Report Times

Leave a Comment