Report Times
Election specialpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Lok Sabha Election 2024: सपा ने जारी की एक और लिस्ट, कौशांबी और कुशीनगर से किया उम्मीदवार का ऐलान

Reporttimes.in

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल रेस में है. जोर-शोर से चुनाव प्रचार के बीच पार्टी अपने उम्मीदवारों का भी प्रचार कर रही है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी ने एक और लिस्ट जारी की है. सपा ने अपनी नयी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई है. पार्टी ने कौशांबी से पुष्पेंद्र सरोज और कुशीनगर से अजय प्रताप सिंह को टिकट दिया है.

Advertisement

बीजेपी के विजय दुबे से होगा अजय प्रताप का मुकाबला

कुशीनगर से सपा और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला हो रहा है. बीजेपी ने इस सीट से विजय दुबे को उम्मीदवार बनाया है. कुशीनगर से विजय दूसरी बार बीजेपी उम्मीदवार बने हैं. 2019 में दुबे बीजेपी की टिकट पर कुशीनगर से चुनाव लड़े थे. गौरतलब है कि दुबे पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे. साल 2012 में कांग्रेस की तरफ से विधायक भी बने थे. इसके बाद 2016 में विजय दुबे ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. अब एक बार फिर वो कुशीनगर से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

कौशांबी से विनोद सोनकर देंगे टक्कर

कौशांबी लोकसभा सीट से सपा ने पुष्पेंद्र सरोज को टिकट दिया है. इस सीट से उनका मुकाबला बीजेपी के विनोद सोनकर से होगा. बीजेपी नेता विनोद सोनकर इस सीट से बीते दो बार से लगातार सांसद रहे हैं. पार्टी ने तीसरी बार भी उन पर भरोसा जताया है.

Advertisement

63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है सपा

यूपी में इस बार सपा गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. इंडिया अलायंस के तहत समाजवादी पार्टी कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग की है. सपा प्रदेश के 63 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार रही है. बता दें यूपी में 80 लोकसभा सीटें हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

जयपुर : एक ही परिवार के 4 जनों ने की आत्महत्या

Report Times

सामूहिक रेप का मामला : फरार आरोपी राजेश उर्फ कालू गिरफ्तार

Report Times

झुंझुनूं। सिंघाना कस्बे में फायरिंग, फिरौती मांगने आए थे बदमाश

Report Times

Leave a Comment