Report Times
Businessटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Vodafone Idea FPO Listing: वोडाफोन-आइडिया के FPO वाले शेयर 10% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, 12 रुपये पर खुला स्टॉक

Reporttimes.in

Advertisement

Vodafone Idea FPO Listing: एक्सचेंज में वोडाफोन-आइडिया के एफपीओ वाले शेयरों की आज लिस्टिंग हो गयी. ये देश का सबसे बड़ा फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) था. इसे निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. बोली लगाने के आखिरी दिन इसे सात गुना अभिदान मिला था. हालांकि, आज एफपीओ के शेयरों की लिस्टिंग 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ हुई है. कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी मौजूद थे. उन्होंने खुशी जताते हुए निवेशकों और सरकार का धन्यवाद दिया है. साथ ही, कहा कि वोडाफोन आइडिया राष्ट्रीय संपत्ति है. एफपीओ से मिले पैसों का कंपनी नेटवर्क एक्सपेंशन और टेक्नोलॉजी पर खर्च करेगी. इसके बाद, वोडा-आइडिया 2.0 की शुरुआत की जाएगी.

Advertisement

क्या था एफपीओ का डिटेल

खुदरा निवेशकों के बोली लगाने के लिए एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक खोला गया था. वाडाफोन आइडिया लिमिटेड एफपीओ 10 रुपये के अंकित मूल्य के 16,363,636,363 इक्विटी शेयरों का एक मुख्य-बोर्ड FPO है. एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड FPO के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के रजिस्ट्रार हैं. वाडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10 से 11 रुपये तय किया गया था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

पिता के निधन पर बेटियों ने दिया अर्थी को कंधा

Report Times

अभी गया नहीं कोरोना, इंडोनेशिया में मिला ओमिक्रॉन से भी खतरनाक वैरिएंट

Report Times

ससुरालवालों ने दामाद का अपहरण कर कुल्हाड़ी से काट डाला, 10 साल से चल रहा था दहेज प्रताड़ना का केस

Report Times

Leave a Comment