Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमध्यप्रदेशराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

निर्दलीय विधायक की फेक अश्लील फोटो पोस्ट करने वाला मध्य प्रदेश का निकला, फेसबुक पोस्ट के साथ लिखी थी यह बात

राजस्थान के बयाना से निर्दलीय विधायक डॉ ऋतु बनावत को बदनाम करने के लिए हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई थी. जिसमें विधायक की फोटो को अन्य महिला के अश्लील फोटो के साथ लगाकर पोस्ट किया गया था. इस पोस्ट के वायरल होने के बाद विधायक बनावत ने आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया था. वहीं अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर निर्दलीय विधायक ने जयपुर में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पत्र देकर मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए आरोपियों गिरफ्तार करने की मांग की थी.

‘कहां है चाय वाला’ फेसबुक पेज से हुआ था पोस्ट

ASI जीतेंद्र शर्मा ने बताया कि बयाना विधायक डॉ ऋतु बनावत ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ‘कहां है चाय वाला’ नाम के फेसबुक पेज चलाने वाले व्यक्ति ने उनके चुनाव के समय की फोटो के साथ किसी दूसरी महिला का अश्लील फोटो लगाकर फेक पोस्ट वायरल की है. इसके साथ ही पोस्ट में लिखा था, ‘पूरा वीडियो देखने के लिए इनबॉक्स में मैसेज’ करें.

मध्य प्रदेश का निकला आरोपी

इसकी शिकायत मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले का साइबर सेल की मदद से अनुसंधान किया गया. जांच के आरोपी सुरेश लोधी की पहचान की गई. जो कानेड थाना सुठालिया जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी निकाला. अब सुरेश लोधी को गिरफ्तार कर बयाना लाया गया है. बताया जा रहा है कि आरोपी सुरेश लोधी पूर्व में भी कई राजनेताओं की विरूद्ध अश्लील टिप्पणी करने के मामले में जेल जा चुका है. बता दें ऋतु बनावत ने मामला दर्ज 8 अगस्त 2024 को दर्ज कराया था और जयपुर में एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को पत्र देकर मामले में आरोपियों गिरफ्तार करने की मांग की थी. इसके बाद लगातार जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

Related posts

रिश्वत लेते पकड़े गए तो जारी नहीं होंगे फोटो-वीडियो, ACB DG का आदेश; गहलोत बोले- मुझे नहीं पता

Report Times

झारखंड की रैली में आखिर ऐसे क्यों बोले अमित शाह

Report Times

राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी NSUI में होंगे शामिल, 3 बजे PCC मुख्यालय में होगी ज्वाइनिंग

Report Times

Leave a Comment