Report Times
EntertainmentGENERAL NEWSlatestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजनसोशल-वायरल

फ्लॉप हो रही थीं फिल्में 5 हीरो के कमबैक ने हिला डाला बॉक्स ऑफिस

रिपोर्ट टाइम्स।

बॉलीवुड की चमचमाती दुनिया के जगमगाते सितारों का स्टारडम कब डूब जाए ये कोई नहीं जानता. कई सितारों का फिल्मी सफर इस बात का गवाह है कि अगर आप अपने काम में बेहतर हैं, तो डूबा और करियर और खोया हुआ स्टारडम फिर से चमकाया जा सकता है. सनी देओल से लेकर बॉबी देओल तक ने अपनी सोई हुई किस्मत को फिर जगाया है और 900-600 करोड़ी फिल्मों के साथ दमदार वापसी की है. हम उन 5 सितारों के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे, जिन्होंने अपने कमबैक से बॉक्स ऑफिस हिला डाला. साथ ही एक बार फिर से वो इंडस्ट्री के बड़े हीरो की लिस्ट में शामिल हो गए.

इन 5 सितारों के कमबैक ने उड़ा दिया बॉक्स ऑफिस पर गर्दा

शाहरुख खान –

सुपरस्टार शाहरुख खान ने जब लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बाद ब्रेक लिया, तो काफी लोगों का दिल टूट गया. लेकिन जब 4 साल बाद उनकी बड़े पर्दे पर वापसी हुई तो लगा कि जो हुआ अच्छा ही हुआ. साल 2023 में शाहरुख ने झंडे ही गाड़ दिए. पहले ‘पठान’ के जरिए 1000 करोड़ कमाए, फिर ‘जवान’ लाए तो ‘पठान’ का 1000 करोड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला. उसी साल उन्होंने अपनी तीसरी हिट फिल्म ‘डंकी’ भी रिलीज की. साल भर शाहरुख ने दनादन पैसों की बारिश की. शायद ही ऐसा कमबैक आज तक देखा गया हो.

सनी देओल –

साल 2023 शाहरुख के साथ-साथ सनी देओल के लिए भी शानदार साबित हुआ. पिछले कई साल से एक हिट की तलाश में घूम रहे सनी देओल को ‘गदर 2’ से जो शोहरत हासिल हुई, वो देख उनके पुराने स्टारडम के दिन याद आ गए. फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर कमाल ही कर दिया. इस फिल्म ने सनी की किस्मत को फिर जगा दिया.

बॉबी देओल –

बड़े भाई के नक्शे कदम पर चलने वाले बॉबी देओल ने भी उसी साल बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया. ‘एनिमल’ की रिलीज के साथ ही बॉबी देओल फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पर भारी पड़े. फिल्म के हीरो रणबीर कपूर थे, लेकिन विलेन बनकर जो भौकाल बॉबी ने मचाया, उसके आगे तो सब पानी कम नजर आए. ‘एनिमल’ ने बॉबी के लिए साउथ तक के रास्ते खोल दिए. इस फिल्म ने 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था.

संजय दत्त –

65 साल के हो चुके संजय दत्त के पास फिलहाल शाहरुख और सलमान से ज्यादा काम है. संजय दत्त ने साउथ में तगड़ी पकड़ बना ली है, उन्हें वहां की कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में विलेन बनते हुए देख गाया है. संजय दत्त का ये कमबैक हर किसी को खूब भा रहा है. विलेन के रोल में संजय की वापसी ने सिनेमाघरों में तबाही मचाई हुई है.

विद्या बालन –

इंडस्ट्री की बेहतरी एक्ट्रेस विद्या बालन, जो अपनी दमदार एक्टिंग और फिल्मों की सलेक्शन के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने ‘भूल भुलैया 3’ में अवनी/मंजुलिका के रूप में कमबैक किया है. उनकी वापसी से लोग काफी खुश हुए थे. फिल्म भले ही कमाई के मामले में कोई खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन विद्या के कमबैक ने इस फिल्म को काफी बज में रखा था.

Related posts

पूर्व प्रधानमंत्री नेहरू की मनाई पुण्यतिथि

Report Times

वीवो शोरूम में फिर से चोरी के प्रयास : फिर वही चोर पहुंचा चोरी करने, लेकिन पड़ोसियों की सूचना पर धरा गया

Report Times

गंगापुर सीट पर कांग्रेस और BJP को लगा था झटका, क्या इस बार होगा बदलाव

Report Times

Leave a Comment