Report Times
latestOtherउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

लखनऊ बाजपेई कचौड़ी भंडार के यहां हुई छापेमारी

लखनऊ। रिपोर्ट टाइम्स।

शुक्रवार की सुबह लखनऊ की प्रसिद्ध बाजपेई कचौड़ी वाले की दुकान पर हमेशा की तरह भीड़ लगी थी. भोजन प्रेमियों का जमावड़ा था. कुछ के हाथ में कचौड़ी थी, कुछ के मुंह में और कुछ इस स्वाद को लेने के इंतजार में काउंटर पर थे. तभी 10 लोग वहां पहुंचे और पूरा माहौल अचानक बदल गया. ये 10 लोग दुकान पर छापेमारी के लिए पहुंचे थे. ये जीएसटी विभाग के अधिकारी थे.

GST विभाग की टीम ने जब अचानक छापा मारा तो इलाके में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान दुकान पर मौजूद ग्राहक और स्टाफ में अफरातफरी मच गई. वहां पूड़ी खाने पहुंचे लोग असहज हो गए.

GST की करीब 10 अधिकारियों की टीम ने एक साथ दुकान और उसके गोदाम में दस्तक दी. टीम ने सबसे पहले सभी कर्मचारियों को काम रोकने के निर्देश दिए, फिर कागजातों की गहन जांच शुरू की. छापेमारी करीब चार घंटे तक चली. इस दौरान दुकान और गोदाम से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए.

मिलीं कई गड़बड़ियां

अधिकारियों ने दैनिक लेन-देन से संबंधित मशीनों और डेटा की भी जांच की. रिपोर्ट्स के अनुसार, कई अनियमितताएं और कमियां दस्तावेजों में पाई गईं. इसके अलावा बैंक डिटेल्स और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की भी गहनता से जांच की गई.

दुकान को नहीं किया गया सील

छापे के बाद दुकान को सील नहीं किया गया, लेकिन GST विभाग ने दस्तावेज जब्त कर आगे की कार्रवाई के संकेत दिए हैं. दुकान के मालिक घनश्याम बाजपेई ने मीडिया से बात करते हुए बताया, ‘हमें जानकारी नहीं थी कि छापा पड़ने वाला है. किसी ने शिकायत की होगी.’

उन्होंने बताया कि हमसे जो भी जानकारी मांगी गई, वो सब हमने उन्हें दे दिया. हमारा उद्देश्य हमेशा नियमों के तहत काम करना है. हमने आज 3 लाख रुपये का एडवांस जीएसटी भी जमा कर दिया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘GST अधिकारियों ने जो पाया है, वह हमें लिखित में दे गए हैं और हम उसका जवाब उचित तरीके से देंगे. जो भी कागजात और जानकारी हमारे पास थी, वह हमने दिखा दी है.’

Related posts

भीषण सड़क हादसा ट्रेलर ने टैंपो को मारी टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Report Times

चिड़ावा : पांच लाख का डोडा पोस्त जब्त, 2 गिरफ्तार

Report Times

बॉर्डर पर पाकिस्तानी जासूसी की आशंका, सीमा पर हाई अलर्ट; 50 KM के दायरे में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

Report Times

Leave a Comment