Report Times
latestOtherजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशलहादसा

जयपुर में हुए सड़क हादसे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने लिया संज्ञान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

REPORT TIMES : राजस्थान की राजधानी जयपुर में दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए. इस हादसे पर अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लिया है. उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जयपुर में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुःखद है. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायल नागरिकों का तुरंत इलाज उपचार सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है. प्रभु श्रीराम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायल नागरिकों को शीघ्रातिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें. ॐ शांति!’

सवा छह बजे हुआ हादसा

रायसर के थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया, ‘यह हादसा सुबह लगभग सवा छह बजे रायसर इलाके में भटकाबास गांव के पास हुआ. एक ट्रक और जीप की आमने सामने भिड़ंत हो गई. बड़ी जीप (तूफान) में बाराती सवार थे, जो मध्य प्रदेश से लौट रहे थे. हादसे में दुल्हन सहित 5 लोगों की मौत हो गई तथा 8 अन्य घायल हो गए. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.’

एक्सीडेंट में जीप के उड़े परखच्चे

टक्कर इतनी भयानक थी कि जीप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना मिलते ही रायसर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. कार में कुल 14-15 लोग सवार थे. हादसे में दुल्हन समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य व्यक्ति ने निम्स अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

4 मृतकों की हुई पहचान

  1. दुल्हन भारती (18) पत्नी विक्रम मीणा, निवासी मंडोली, जिला शहडोल, मध्य प्रदेश.
  2. जीतू (33) पुत्र हरदयाल कुमावत, निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर.
  3. सुभाष (28) पुत्र मालीराम मीणा, निवासी हासपुरा, श्रीमाधोपुर, सीकर.
  4. रवि कुमार (17) पुत्र छोटूराम मीणा, निवासी बुगाला गुढागौड़जी, झुंझुनूं.

ये 8 लोग हुए हैं घायल

  1. दूल्हा विक्रम मीणा (25) पुत्र गोकुल मीणा, निवासी उदयपुरवाटी, जिला झुंझुनूं.
  2. मोनू (28) पुत्र शंकरलाल मीणा, निवासी उदयपुरवाटी, जिला झुंझुनूं.
  3. प्रभुदयाल मीणा (45) पुत्र जगराम मीणा, निवासी मंडावर, जिला अलवर.
  4. नरेश कुमार (35) पुत्र मालीराम मीणा, निवासी श्रीमाधोपुर, जिला सीकर.
  5. रामू (30) पुत्र सुवालाल मीणा, निवासी नीमकाथाना, जिला सीकर.
  6. शंकर (35) पुत्र मालीराम मीणा, निवासी श्रीमाधोपुर, जिला सीकर.
  7. छोटेलाल (45) पुत्र जगदीश प्रसाद मीणा, निवासी गुढागौड़जी, जिला झुंझुनूं.
  8. संदीप पुत्र ताराचंद.

Related posts

संघ का विजयादशमी उत्सव : अतिथियों ने किया शस्त्र पूजन, सामाजिक समरसता पर दिया बल

Report Times

नए ईओ ने संभाला कार्यभार, पार्षदों ने किया स्वागत

Report Times

नाथद्वारा में कांग्रेस पर मोदी का करारा प्रहार, बोले- नकारात्मक सोच वाले नहीं चाहते देश का विकास

Report Times

Leave a Comment