Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंपंचायत समितिराजनीतिराजस्थानस्पेशल

डोटासरा बोले- पंचायत चुनावों में आधे टिकट 50 साल से कम उम्र के उम्मीदवारों को मिलेंगे, संगठन का होगा अहम रोल

REPORT TIMES : राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि निकाय और पंचायत चुनावों में संगठन के पदाधिकारियों की भूमिका अहम रहेगी और टिकट वितरण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. डोटासरा ने यह भी स्पष्ट किया कि 50 फीसदी टिकट 50 वर्ष से कम आयु वर्ग के उम्मीदवारों को दिए जाएंगे, ताकि युवा नेतृत्व को आगे लाया जा सके.

इस दौरान डोटासरा ने राजस्थान के भजनलाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार निकाय और पंचायत चुनाव कराने से बच रही है. जिन स्थानों पर कांग्रेस के प्रधान या चेयरमैन हैं, वहां सरकार विकास कार्यों की स्वीकृति नहीं दे रही है. डोटासरा ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर भी आरोप लगाए. उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए और कहा कि चुनाव आयोग की बजाय सरकार के मंत्री ही चुनावों पर बयानबाजी कर रहे हैं.

संगठन के पदाधिकारियों को टिकट वितरण में निर्णायक भूमिका मिलेगी

डोटासरा ने कहा कि सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता मिलेगी. संगठन के पदाधिकारियों को टिकट वितरण में निर्णायक भूमिका मिलेगी. PCC अध्यक्ष ने साफ कहा कि सभी नगर कांग्रेस अध्यक्षों को 30 पदाधिकारियों की कार्यकारिणी बनानी होगी. कुछ जिलों में नेतृत्व निष्क्रिय है, जो काम नहीं करेगा उसे बदला जाएगा.

”दिल्ली से आई पर्ची चलती है”

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए डोटासरा ने कहा कि जहां कांग्रेस के प्रधान या चेयरमैन हैं, वहाँ विकास कार्यों की स्वीकृति नहीं दी जा रही. पंचायत और निकाय चुनाव से भाजपा सरकार भाग रही है. चुनाव आयोग की जगह सरकार के मंत्री बयान दे रहे हैं. डोटासरा ने भाजपा के प्रमुख नेताओं पर तीखे शब्दों में हमला बोला राजेन्द्र राठौड़ को लेकर कहा वो इस समय ठंड में लगे हैं. मदन राठौड़ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी कोई नहीं सुनता, केवल दिल्ली से आई पर्ची चलती है.

गोविंद डोटासरा ने इस प्रेस वार्ता में साफ किया कि वे संगठन को युवाओं और कर्मठ कार्यकर्ताओं की ताकत से संवारना चाहते हैं, साथ ही भाजपा सरकार को आगामी चुनावों में घेरने के लिए पार्टी को फील्ड में मजबूत करने का रोडमैप तैयार है.

Related posts

सैनी धर्मशाला में सावित्री फुले को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Report Times

सड़क हादसे में युवक की मौत

Report Times

कंवरपुरा में कृषक जागरूकता शिविर, किसानों को बताए खेती-बाड़ी के तरीके

Report Times

Leave a Comment