REPORT TIMES
चिड़ावा । सुलताना – चिड़ावा सड़क मार्ग पर सड़क हादसा हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सुलताना के नरेश पुत्र जगदीश प्रसाद अपने भतीजे के साथ चिड़ावा की ओर किसी काम से बाइक पर जा रहा था। इसी दौरान गैस एजेंसी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान युवक नरेश की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर सुलताना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस और बाइक को हादसे स्थल से हटवाया और रास्ते को दुरुस्त करवाया। फिलहाल इस मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने रिपोर्ट ली है और युवक का चिड़ावा अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। युवक नरेश की शादी हो चुकी है। उसके एक लडकी और एक लड़का है। परिवार में गम का माहौल है।
Advertisement