Report Times
latestOtherअजमेरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

गैंगस्‍टर लॉरेंस ब‍िश्‍नोई के नाम से यूट्यूबर दिलराज सिंह को म‍िली धमकी, 80 लाख की मांगी रंगदारी

REPORT TIMES : अजमेर के फेमस यूट्यूबर दिलराज सिंह उर्फ मिस्टर इंडियन हैकर को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें 80 लाख रुपये बिटकॉइन में देने की मांग की गई है.  23 जून को आए इस मेल में दिलराज, उनके परिवार और टीम को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है.  मेल में यह भी लिखा गया कि पिछले एक महीने से उन पर निगरानी रखी जा रही है. और यदि उन्होंने पुलिस को सूचना दी, तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इसके बाद दिलराज ने 25 जून को अजमेर के आदर्श नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

यूट्यूब पर 45.8 मिलियन सब्सक्राइबर  

दिलराज सिंह देश के लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स में से एक हैं, जिनके यूट्यूब पर 45.8 मिलियन सब्सक्राइबर, इंस्टाग्राम पर 5.1 मिलियन और फेसबुक पर 2.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.   उन्होंने 2018 में यूट्यूब चैनल की शुरुआत की थी, और अब तक 1000 से अधिक वीडियो अपलोड कर चुके हैं.  उनके कई वीडियो 5 करोड़ से अधिक बार देखे जा चुके हैं.

ईमेल की जांच की जा रही है 

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गई है.  मामले की जांच कर रहे सिटी एएसपी हिमांशु जांगिड़ ने बताया कि ईमेल की टेक्निकल जांच की जा रही है और साइबर सेल को भी अलर्ट कर दिया गया है. धमकी देने वाले ने जिस गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम का हवाला दिया है, वह कुख्यात अपराधी है और पंजाब के गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मुख्य आरोपी है.

 लॉरेंस पर हत्या और रंगदारी समेत कई गंंभीर मामले दर्ज हैं 

लॉरेंस पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, अवैध हथियार रखने समेत कई संगीन मामले देशभर में दर्ज हैं. वर्तमान में वह जेल में बंद है, लेकिन उसकी गैंग ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से रंगदारी वसूलने के मामलों में संलिप्त रही है. फिलहाल दिलराज की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क है और पुलिस इस धमकी के पीछे की साजिश को सुलझाने में जुटी हुई है.

Related posts

पंजाब के बाद राजस्थान भी जाएगा हाथ से, हाईकमान को गहलोत के मंत्री ने चेताया

Report Times

सांसदों की भाषा से 10 साल में 10 से ज्यादा बार ‘शर्मसार’ हुई संसद, अब बिधूड़ी पर लटकी तलवार

Report Times

राजस्थान में आज आए 273 कोरोना‌ पॉजिटिव

Report Times

Leave a Comment