Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

राजस्थान हाई कोर्ट को मिले 7 नए जज, कुल संख्या बढ़कर हुई 43, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

राजस्थान हाई कोर्ट को आज सात नए जज मिल गए हैं. इन नवनियुक्त जजों को चीफ जस्टिस के आर श्रीराम ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद अब हाई कोर्ट में कार्यरत जजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है. यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में जज राजस्थान हाई कोर्ट में एक साथ काम करेंगे. इससे पहले जुलाई 2023 में हाई कोर्ट में 41 जज कार्यरत थे, जबकि यहां स्वीकृत कुल पदों की संख्या 50 है.

शपथ ग्रहण समारोह मुख्य न्यायाधीश के कोर्ट रूम में आयोजित किया गया. केंद्र सरकार ने मंगलवार को ही सात नामों को मंजूरी दी थी, जिनमें छह नाम अधिवक्ता कोटे से और एक नाम न्यायिक अधिकारी कोटे से शामिल था. इस मंजूरी के बाद राष्ट्रपति भवन से सभी के नियुक्ति वारंट मंगलवार सुबह जारी कर दिए गए थे.

यह नियुक्तियां न्यायपालिका की लंबित मामलों की सुनवाई में तेजी लाने और न्यायिक व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं.

न्यायिक अधिकारी कोटे से संगीता शर्मा को जज के रूप में नियुक्त किया गया है. वहीं अधिवक्ता कोटे से जिन नामों को मंजूरी मिली है, उनमें संदीप तनेजा, बिपिन गुप्ता, अनुरूप सिंघी, रवि चिरानिया, बलजिंदर सिंह संधू और संजीत पुरोहित शामिल हैं.

Related posts

दिलजीत दोसांझ का ‘फायर’ अंदाज, महाराष्ट्र सरकार की एडवाइजरी पर दिया रिएक्शन

Report Times

ओवैसी का अपने गढ़ हैदराबाद में कैसा रहा प्रदर्शन

Report Times

वह ‘फ्यूज्ड बल्ब’, हिम्मत है तो PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ कर दिखाएं- CM नीतीश पर सुशील मोदी का हमला

Report Times

Leave a Comment