Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमौैसमराजस्थानस्पेशलहादसा

जयपुर-दिल्ली हाईवे पर सफर खतरनाक, सड़क कटी, वेद नागर में 4 दिन से पानी ही पानी

REPORT TIMES : राजस्थान की राजधानी जयपुर में भारी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. शहर के बाहरी इलाकों में हालात बेहद खराब हैं. चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. आमेर और आसपास की पहाड़ियों से लगातार आ रहे पानी ने कई गांवों और ढाणियों को जलमग्न कर दिया है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. हमारी टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची, तो मंजर बेहद डराने वाला था.

हाईवे बना ‘मौत का जाल’, फंस रहीं गाड़ियां

जयपुर से दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-8 (NH-8) पर भी हालात बेकाबू हैं. आमेर के मावठे और पहाड़ियों से आ रहे तेज बहाव के कारण हाईवे कई जगह से कट गया है और उसमें गहरे-गहरे गड्ढे बन गए हैं. इन गड्ढों में गाड़ियां बुरी तरह फंस रही हैं. हमारी टीम ने अपनी आंखों से देखा कि कैसे बाइक और कारें गड्ढों में फंसकर खड़ी हो गईं, और लोग उन्हें निकालने के लिए जद्दोजहद कर रहे थे. पानी का बहाव इतना तेज है कि वाहनों को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है. यह स्थिति न सिर्फ लोगों की परेशानी बढ़ा रही है, बल्कि उनकी जान के लिए भी खतरा बन गई है. हाईवे पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

‘तीन साल पहले पति को खोया, अब घर डूब रहा’

इस जलप्रलय की सबसे दर्दनाक कहानी सांखलों की ढाणी से सामने आई है. यहां रहने वाली संतोष ने बताया कि तीन साल पहले इसी तरह की आफत में उन्होंने अपने पति को खो दिया था. और अब, एक बार फिर, उनके घर में पानी भर गया है. संतोष किसी तरह अपने घर का सामान बचाने की कोशिश कर रही हैं. घर में रखा खाने का सामान, मवेशियों के लिए रखा चारा, सब कुछ पानी में डूब चुका है. उनकी आंखों में खौफ और बेबसी साफ दिख रही थी. वे और उनकी तरह की कई महिलाएं अपने घरों से पानी में भीगते हुए सामान निकाल रही थीं, ताकि जो कुछ बचा है, उसे बचाया जा सके. यह मंजर दिल को झकझोरने वाला था. एक परिवार जो पहले ही त्रासदी झेल चुका है, उसे एक बार फिर उसी आफत का सामना करना पड़ रहा है.

वेद नागर कॉलोनी में चार दिन से मुसीबत

जयपुर के वेद नागर इलाके में भी हालात कुछ अलग नहीं हैं. तेज बहाव के कारण पूरी कॉलोनी में पानी भरा हुआ है. लोग पिछले चार दिनों से इसी तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. पानी का बहाव इतना तेज है कि उसमें पैदल चलना भी मुश्किल है. कॉलोनी के कई घरों में पानी से कटाव हो गया है और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है. लोग अपने घरों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लगातार हो रही बारिश और तेज बहाव ने लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी को पूरी तरह से रोक दिया है. लोग घरों में कैद हैं और बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं.

Related posts

53 लाख 45 हजार रुपए की मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास 

Report Times

चौरासिया मंदिर में कृष्ण जन्मोत्सव से पूर्व लड्डू गोपाल की प्राण प्रतिष्ठा

Report Times

एमडी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के बच्चों ने पौधारोपण कर दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

Report Times

Leave a Comment