Advertisement
माउंटआबू (सिरोही)। सिरोही जिले के पर्यटक स्थल माउंट आबू में कुछ साधु संतों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस मामले से गुस्साए संत और विभिन्न धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने माउंट आबू के एसएडीएम कार्यालय कर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद साधु-संतों ने साधुओं पर हुए अत्याचार से अवगत कराते हुए दोषी वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों खिलाफ सख्त कानून कार्रवाई के लिए एसडीएम रवींद्र गोस्वामी को लिखित में ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की । इस मामले में महंत लहर गिरी ने बताया कि डीएफओ और कुछ अन्य कर्मचारियों ने अंगनेश्वर महादेव मंदिर में साधुओं के साथ मारपीट की है जो अशोभनीय और अमानवीय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि इस मामले पर शीघ्र ही कार्रवाई नहीं हुई तो संत समाज और हिंदू संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे।
Advertisement
Advertisement