जम्मू कश्मीर में पुलवामा के राजपोरा के आयनगुंड में सेना, सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस ने कार बम विस्फोट करने की साजिश को नाकाम कर दिया। सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध कार जब्त की है जिसमें आईईडी प्लांट किया गया था। सेना और जम्मू पुलिस ने आईईडी को नष्ट कर दिया है। बता दें कि ये साउथ कश्मीर का इलाका है जहां सुरक्षाबलों ने कार को संदिग्ध हालत में पाया और इसकी जांच की तो भारी मात्रा में विस्फोटक मिले। एक सैंट्रो कार में भारी मात्रा में विस्फोटकों को बरामद किया। पुलवामा पुलिस और सेना द्वारा समय पर इनपुट और कार्रवाई से वाहन-जनित आईडी को संयुक्त रूप से अभियान छेड़ कर बम स्क्वाड की मदद से नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों का कहना है कि आईईडी को कार से अलग न कर पाने की स्थिति में ही इसे कार के साथ ही विस्फोट कर उड़ा देना पड़ा जिस वजह से कार के परखच्चे उड़ गए। गौरतलब है कि 2019 में पुलवामा में ऐसी ही कार का इस्तेमाल कर सीआरपीएफ के काफिले पर बड़ा हमला हुआ था। जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को 4-5 दिन पहले ही पता चल गया था कि एक कार में आईईडी फिट करके रखा गया है। सूत्रों से जानकारी मिली कि आतंकियों की मंशा कार बम विस्फोट कर सुरक्षाबलों के काफिलों पर आत्मघाती हमला करना था।
next post