नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनलाक प्रथम की गाइडलाइन के ठीक विपरीत जाते हुवे दिल्ली सरकार ने अगले सात दिनों तक दिल्ली को लगभग लाॅक कर दिया है, अब अगले सात दिनों तक ना तो कोई दिल्ली आ सकेगा और ना ही जा सकेगा । इस निर्णय के साथ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से शुक्रवार तक सुझाव मांगे है कि क्या वर्तमान स्थिति में दिल्ली में ईलाज हेतु बाहर से आने वाले मरीजों को छूट देनी उचित है या नहीं, इस बारे में जनता की राय के आधार पर फैसला लिया जाएगा।
खबर के अनुसार आज दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार की उच्च अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया, अन्य निर्णय के तहत नाई व सैलून दुकानों को खोलने के साथ दिल्ली बाजारों को खोलने की इजाजत भी दे दी गई है । अब दिल्ली के बाजार कुछ पाबंदियां के साथ फिर से गुलजार नजर आयेंगे । दिल्ली सरकार ने यह सब छूटें प्रदान करने के साथ मास्क व शोसल डिस्टेंसिग की पूर्णतया पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी है ।