Report Times
Otherअजमेरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानहैल्थ

कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार परिजन कर सकेंगे

अजमेर। देशभर में कोरोना का कहर जारी हैं भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 13 लाख 39 हज़ार से अधिक हो चुकी है और 31000 से ज़्यादा मौतें भी हो चुकी है। और देश के लगभग हर राज्‍य इस वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है, रोजाना ही कोविड-19 के नए मरीज संक्रमित हो रहे है और कोरोना के शिकार मरीजों की मौत भी हाे रही है, हालांकि कुछ मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हो रहे है। इसी बीच अब राजस्थान में अजमेर जिले से ये खबर सामने आई है कि, अब कोरोना संक्रमित मृतकों का अंतिम संस्कार उनके परिजन कर सकते हैं।

Advertisement

गाइडलाइन की जारी :

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक राजस्थान में अजमेर जिले के कोरोना मृतकों का दाह संस्कार में जाने वालों के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है, जिसका दाह संस्कार में जाने वाले सभी लोगों या उनके परिजनों को इस गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने इस बावत आदेश जारी किए है। इस आदेश के मुताबिक, कोरोना संक्रमित शवों का दाह संस्कार परिजनों के जरिए किए जाने के रास्ते खोल दिए है, लेकिन इसके लिए 5-6 सूत्रीय प्रोटोकॉल नियम प्रभावी रहेंगे, जिसकी परिजनों को पालन करना होगा।

Advertisement

कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार में जाने वालों के लिए नियम :

Advertisement

-अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के केवल पांच लोग रह सकेंगे उपस्थित।

Advertisement

-सभी को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा।

Advertisement

-परिजन शव को अस्पताल अथवा निजी आवास से सीधे शमशान स्थल ले जा सकेंगे।

Advertisement

-शव को पीपीई किट से बाहर नहीं निकाला जा सकेगा।

Advertisement

-अंतिम क्रिया के बाद सभी का सैनेटाइज होना तथा वाहनों का भी सैनेटाइज होना अनिवार्य होगा तथा इसके 30 मिनट बाद विसर्जन संभव हो सकेगा।

Advertisement

इससे पहले मृतक की राख के कलश को टैग युक्त शमशान स्थल पर ही छोडऩा होगा।

Advertisement

-इस संपूर्ण प्रक्रिया पर निगरानी के लिए नगर निगम के दो कर्मचारी साथ रहेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

3 बड़े बैंकों में मिलती है सबसे ज्यादा सुविधाएं, क्या आपका भी है खाता

Report Times

मनरेगा में 100 दिवस का रोजगार पूर्ण करने वाले परिवारों को मिलेगा 25 दिवस का अतिरिक्त रोजगार

Report Times

मोबाइल डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो एयरटेल लाया है दो किफायती प्लान

Report Times

Leave a Comment