Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशधर्म-कर्मप्रदेशराजस्थानलेखहैल्थ

चिड़ावा : 250 साल पहले हुई थी ठाकुरजी मंदिर व शिवालय की स्थापना

 

Advertisement

https://youtu.be/bNR0C2kvFII

Advertisement

चिड़ावा शहर के श्रीमालों के मोहल्ले में केडिया हॉस्पिटल से थोड़ा आगे चलते ही एक प्राचीन कुएं के पास स्थित ये प्राचीन ठाकुरजी का मंदिर। मंदिर में ठाकुर जी के साथ ही विराजित हुआ भोलेनाथ का ये शिवलिंग। इस स्थान की खास बात ये है कि यहां भोलेनाथ और ठाकुरजी के गर्भ गृह के मध्य में पीपल का सैकड़ों साल पुराना विशाल वृक्ष लगा हुआ है। मंदिर की स्थापना 250 साल पहले ठाकुरजी दास द्वारा की गई। इसके बाद यहां समय समय पर मंदिर में निर्माण कार्य होते रहे। मंदिर में वर्तमान में ठाकुरजी दास की पांचवी पीढ़ी के पांच परिवार बारी-बारी से पूजन का जिम्मा सम्भाल रहे हैं। मंदिर में हनुमानजी का भी प्राचीन मंदिर स्थापित है। वहीं मंदिर के बिल्कुल बाहर आते ही प्राचीन कुआं बना हुआ है। किसी समय ये कुआं क्षेत्र की बड़ी आबादी की प्यास बुझाया करता था। लेकिन फिलहाल इसमें जलस्तर काफी नीचे चले जाने से पानी आना बंद हो गया है। कुएं के पास ही हनुमानजी का एक और मंदिर यहां बना हुआ है। ये कुएं वाले हनुमानजी के रूप में जाने जाते हैं। आस्था की ये ठौर ऐसी है कि एक बार आप यहां आए तो आपको यहां ना केवल भगवान के दर्शन होंगे, बल्कि असीम शांति का अहसास भी यहां होता है। एक बार जरूर इस धर्म स्थल का दर्शन लाभ लें। अब दीजिए इजाजत, कल फिर मिलेंगे एक और प्राचीन शिवालय में…हर हर महादेव।

Advertisement
Advertisement

Related posts

पर्यावरण संरक्षण में रहा गोपाल जी का विशेष योगदान :  जयंती पर सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी गोपाल ढस्सा को दी श्रद्धांजलि

Report Times

रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में बाघिन RBT-103 ने दो शावकों को दिया जन्म

Report Times

चिड़ावा : शहर पूरी तरह बंद, मेडिकल को छूट

Report Times

Leave a Comment