चिड़ावा क्षेत्र से बड़ी सनसनीखेज खबर निकल रही है। इलाके के ओजटू गांव के निवासी हिस्ट्रीशीटर अंकुर डांगी का शव कल रात को उसके घर पर ही फांसी के फंदे पर झूलता मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात को अंकुर खाना खाकर सोया था।
लेकिन मध्य रात्रि को मकान के एक कमरे में अंकुर की लाश फांसी के फंदे पर झूलती मिली। पत्नी ने जब ये देखा तो उसने एक जानकार को फोन कर घर बुलाया और पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश लेकर चिड़ावा पहुंची और लाश मोर्चरी में रखवाई। इसके बाद डॉ. जितेंद्र यादव, देवेंद्र चाहर के नेतृत्व में शव का पोस्टमार्टम किया गया और लाश परिजनों को सौंपी। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।