Report Times
Otherचिड़ावाताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थान

चिड़ावा : अनिल शर्मा बने सनातन संघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय प्रचारक

चिड़ावा (राजस्थान)

संजय दाधीच

कस्बे के पूर्व पार्षद अनिल शर्मा को सनातन संघ ट्रस्ट द्वारा राष्ट्रीय प्रचारक की जिम्मेदारी दी गयी है संघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहिताश तिवाड़ी मुंबई ने राष्ट्रीय प्रचारक पद पर नियुक्ति की है। शर्मा के शुभचिंतकों ने इस मौके पर बधाई दी है व नव मनोनीत प्रचारक ने बताया कि संघ के उद्देश्य सनातन मान बिंदुओं एवं मठ,मंदिर,गौ रक्षा,राष्ट्र, धर्म की रक्षार्थ हेतु सदैव प्रथम पंक्ति में रहना तथा भारतीय सनातन संस्कृति की रक्षा एवं समर्थन करना है तथा सामाजिक आर्थिक राजनीतिक व आध्यात्मिक सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को धर्म के अनुसार पुर्नर्स्थापित करना एवं परिवर्तन कर उन्हें स्वस्थ समृद्ध शक्तिषाली एवं संस्कारवान भारत का पुनर्निर्माण करना है। इसका पंजीकृत कार्यालय भारतवर्ष के मुंबई महाराष्ट्र में स्थित है। यह संगठन सर्व समाज के जन कल्याण हेतु मानवी नैतिक,सांस्कृतिक,वैज्ञानिक तथा आध्ययात्मिक मूल्यों को निजी व्यावसायिक तथा सार्वजनिक जीवन में बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है।

Related posts

झुंझुनूं : प्रधानमंत्री मोदी ने बजट में सभी वर्गों को मिलेगा लाभ- नरेन्द्र कुमार

Report Times

शराब पीने से रोकने पर पुलिसकर्मी की वार्दी फाड़ी, गाली दी… सहारनपुर में भीम आर्मी नेता की दबंगई

Report Times

ईश्वरीय प्रवचन जीवन को दिखाते सही दिशा : तिवाड़ी

Report Times

Leave a Comment