Report Times
Otherझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजस्थानहैल्थ

झुंझुनूं : कायाकल्प असेसमेंट टीम ने निरिक्षण पूर्ण किया

अस्पताल में पांच ऑक्सीजन प्लांट एवं सेन्ट्रल लाईन स्थापित करने पर सराहना की

झुंझुनूं। रिपोर्ट टाइम्स.
राजकीय बीडीके अस्पताल झुंझुनूं का दो दिवसीय कायाकल्प असेसमेंट आज पूर्ण किया गया।
संयुक्त निदेशक डॉ एस एन धौलपुरिया एवं कंसल्टेंट डॉ नरेन्द्र ने अस्पताल के द्वारा आउटडोर विभाग में चिकित्सकों की उपस्थिति, विशेषज्ञ चिकित्सकों की संख्या,रोगीयों से स्वास्थ्यकर्मियों का व्यवहार, एनसीडी विभाग में रोगीयों का रजिस्ट्रेशन, फिजियोथेरेपी सेवाएं, आपातकालीन विभाग,पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई की स्थिति आदि की समीक्षा की गई।

Advertisement


डॉ धौलपुरिया ने बताया कि प्रत्येक सेवा हेतू अस्पताल को बिंन्दूवार स्कोरिंग प्रदान की जायेगी। स्कोरिंग की रिपोर्ट सरकार को सुपुर्द की जायेगी। तत्पश्चात समस्त जिलों के असेसमेंट अनुसार रैंकिंग प्रदान की जायेगी। डॉ धौलपुरिया ने संम्पूर्ण अस्पताल में आक्सीजन सेन्ट्रल लाईन स्थापित होने एवं पांच आक्सीजन प्लांट के क्रियाशील होने पर सराहना की।
पीएमओ डॉ वीडी बाजिया ने बताया कि विगत दिनों में अस्पताल की सुविधाओं में काफ़ी विस्तार हुआ है।तथा प्रत्येक स्पैशियलिटी के चिकित्सक अस्पताल में उपलब्ध है।तथा सुप्रशिक्षित स्टाफ होने से उच्च स्तरीय आईसीयू की सेवाएं आमजन को उपलब्ध करवायी जा रही है।
डॉ बाजिया ने बताया कि पीजी के डिप्लोमा कोर्स आरंभ होने से आईसीयू का संचालन और बेहतर तरीके से संभव हो सकेगा।
वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भाम्बू ने अस्पताल की एमसीएच ईकाई में गत वर्ष में 3441 गर्भवती महिलाओं को सामान्य प्रसव एवं 701 गर्भवती महिलाओं को सिजेरियन ऑपरेशन से निशुल्क प्रसव सेवाएं उपलब्ध करवायी गयी है।अस्पताल में सुप्रशिक्षित प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं शिशु रोग विशेषज्ञों की टीम निरंतर कार्यरत हैं ‌। अस्पताल को जिले में सर्वाधिक सुरक्षित एवं जटिल डिलीवरी करवाने पर भारत सरकार द्वारा लक्ष्य स्टैण्डर्ड से प्रमाणित किया जा चूका है।
ईस दौरान पीसीएमओ डॉ एस ए जब्बार, सिद्धार्थ शर्मा, डॉ संदीप पचार, डॉ महिपाल सिंह, डॉ संदीप नेमीवाल, डॉ बंशीधर, डॉ सपना झाझडिया, डॉ नावेद अख्तर, डॉ हरिश कौशिक, नर्सिंग अधीक्षक श्री किशनलाल दर्जी, एचसीटी नरेंद्र, श्री रतनलाल, भूपेंद्र कुमावत आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

मई में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड, पारे ने लगाया इतना गोता; इससे पहले 1982 में हुआ था ऐसा

Report Times

9 बेटियों के बाप ने बिन्दौरी निकाल बढाया बेटी का मान

Report Times

CNG Price Hike: दिल्ली के लोगों पर महंगाई का ट्रिपल अटैल, पेट्रोल-डीजल संग CNG के भी बढ़े दाम

Report Times

Leave a Comment