Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशलाइफ स्टाइल

यामी ऐसी अदाकारा है जो इन देसी नुस्खों को अपनाकर स्किन की देखभाल करती है

फेयर एंड लवली गर्ल के नाम से फेमस यामी गौतम खूबसूरती के मामले में काफी आगे है. इसी के साथ ही वह उन अभिनेत्रियों में शामिल हैं जो No Makeup Look में भी लोगों को खूब अट्रैक्ट करती है. जी दरअसल यामी ऐसी अदाकारा है जो देसी नुस्खे अपनाकर स्किन की देखभाल करती है. कुछ समय पहले अदाकारा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था. आज हम आपको बताएंगे यामी की दमकती स्किन का राज.

हर्बल प्रॉडक्ट्स- आप सभी को बता दें कि खूबसूरत स्किन के लिए बेस्ट डाइट होना बहुत जरूरी है. ऐसे में यामी की रुटीन में गुनगने नींबू पानी में 1 चम्मच शहद मिक्स करके पीना शामिल है. यामी कहती हैं कि वह स्किन केयर के लिए वह एक ही ब्रांड के हर्बल प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं क्योंकि इससे उनकी स्किन डिटॉक्स होती हैं और चेहरे पर ग्लो आता है.

हेल्दी डाइट– त्वचा को पूरा पोषण देने के लिए वह डाइट में सलाद, हरी सब्जियां और लाइट फूड्स लेना पसंद करती हैं. इसी के साथ ही वह रोज ताजा फ्रूट जूस पीती हैं. इसके अलावा यामी मसालेदार, फास्ट फूड से दूर रहती हैं ताकि स्किन पर रैशेज या पिंपल्स ना हो.

होममेड स्क्रब- यामी 1/2 टीस्पून पाउडर चाइनाी में 1/2 टीस्पून हल्दी और शहद मिलाकर स्क्रब करती हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि स्क्रबिंग के बाद वो ठंडे टॉवल से चेहरे को साफ करती हैं, ताकि त्वचा को ठंडक मिले. इसके अलावा वह चावल के आटे में दही और दूध मिक्स करके चेहरे की मसाज करती हैं.

नारियल पानी से मसाज- मेकअप को उतारने के लिए भी वह नारियल ऑयल का इस्तेमाल करती है. वह नारियल पानी पीने के साथ-साथ उसे चेहरे पर भी लगाती हैं. इसके अलावा यामी शहद, नींबू और गुलाब जल के साथ ग्लिसरीन का पैक बनाकर चेहरे पर लगाती हैं.

विनेगर से धोती हैं बाल- यामी शैंपू के बाद बालों को 1 कप विनेगर से धोती हैं.

Related posts

महिला अत्याचारों में राजस्थान को नंबर वन बनाने में कांग्रेस का योगदान

Report Times

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सुरक्षा में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रामस्वरूप की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Report Times

SI भर्ती मामले में 26 मई तक फैसला नहीं लिया तो होंगे गंभीर परिणाम, हाई कोर्ट ने सरकार को दिया आखिरी मौक़ा

Report Times

Leave a Comment