Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशहैल्थ

करेले के सेवन से वजन कम कुछ ही दिनों में कम, ऐसे करें सेवन

करेला के सेवन से आपको वजन कम करने में काफी सहायता मिलती है आप इसके लिए करेले के जूस पी सकते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि करेला वजन घटाने में कैस सहायता करता है और आप किस प्रकार से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं करेले की ऐसी कई रेसिपीज है जिसका सेवन करके आप अपना वजन कम कर सकते हैं बता दें करेले में कैलोरी, फाइबर, विटामिन सी, ए, फोलेट और जिंक भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं इसके सेवन से आप न सिर्फ अपना वजन घटा सकते हैं बल्कि आपकी स्किन और आपका इम्यून सिस्टम के लिए भी यह लाभमंद होता है चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि आप कैसे करेले से अपना वजन घटा सकते हैं

Advertisement

करेला कैसे करता है वजन कम?

Advertisement

कैलोरी की कम मात्रा- वजन घटाने के लिए हम पूरे दिन कम से कम कैलोरी की मात्रा का सेवन करने का कोशिश करते हैं ताकि हम तेजी से अपना वजन घटा सकें वहीं करेले में वसा और कार्बोहाइड्दर की भी मात्रा बहुत कम होती है जिससे आपके पेट की चर्बी कम होती है

Advertisement

फाइबर से भरपूर- वजन घटाने के लिए खाने का पाचन सही होना बहुत जरूरी है बता दें फाइबर की अधिक मात्रा के कारण आपको पूरे दिन अधिक भख नहीं लगती है जिससे आप सरली से अपना वजन घटा सकते हैं

Advertisement

विटामिन सी से भरपूर- विटामिन सी आपके शरीर को डिटॉक्स करने में सहायता करता है जिससे एक्सट्रा फैट को बर्न करने में सहायता मिलती है साथ ही इससे आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है

Advertisement

इस तरह करें करेले का सेवन-

Advertisement

करेला जूस और नींबू जूस- करेला और नींबू का जूस बनाने के लिए आप करेले के छिलके को अच्छे से साफ कर सकते हैं करेले को बीच से दो भागों में काट लें अब उसके सफेद वाले भाग और बीज निकाल लें और इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें फिर जूसर की सहायता से करेले का जूस बना लें इसके बाद इसमें 7 नींबू की बूंदे और काला नमक मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान: 100 यूनिट फ्री बिजली पर आया बड़ा अपडेट, लोकसभा चुनाव बाद बिजली उपभोक्ताओं को लग सकता है बड़ा झटका!

Report Times

चिड़ावा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आया अधेड़

Report Times

यहाँ योगेश्वर बने है योग साधकों के प्रेरणापुंज

Report Times

Leave a Comment