Report Times
Otherक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेश

जायरा वसीम भी हिजाब विवाद में कूदीं, पोस्ट में लिखा…

देशभर में हिजाब को लेकर मुद्दा गरमाया हुआ है. कर्नाटक के एक कॉलेज से शुरू हिजाब टकराव अब पूरे राष्ट्र में फैल गया है. बता दें कि, इस टकराव पर कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. सबने अपने विचार जाहीर किए और इसी में अब जायरा वसीम ने भी अपनी बात रखी है. दंगल अदाकारा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि, इस्लाम में हिजाब वैकल्पिक नहीं है, बल्कि इस्लाम में यह एक उत्तरदायीी है. हिजाब को लेकर बॉलीवुड को अलविदा कह चुकी जायरा ने मुसलमान स्त्रीओं और लड़कियों के लिए हिजाब पहनना और नहीं पहनने पर अपनी राय रखी है. इसमें उन्होंने आगे लिखा है कि, हिजाब एक ऑप्शन है, यह जानकारी सही नहीं है. यह धारणा अपने हिसाब से लोगों द्वारा बनाई जा रही है.
जायरा ने आगे लिखा कि, इसी तरह से जो महिला हिजाब पहन रही है, वह उस उत्तरदायीी को निभा रही है, जो उसे ईश्वर से मिली है और जिसे वह प्यार करती है. इन स्त्रीओं ने अपने आपको ईश्वर को समर्पित कर दिया है. एक महिला होने के नाते पूरे सम्मान के साथ मैं हिजाब पहनती हूं और जिस तरह से स्त्रीओं को उनके धार्मिक परंपराओं को मनाने से रोका जा रहा , इसका मैं विरोध करती हूं. इसके अलावा भी जायरा ने अपने पोस्ट में बहुत कुछ लिखा हैं. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, जायरा वसीम ने आमीर खान के साथ दंगल में कार्य किया है. उन्हें इसके अलावा, प्रियंका चोपड़ा के साथ द स्काई इज पिंक में भी देखा जा गया है. वर्ष 2019 में जायरा ने बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था और पोस्ट में बताया था कि, धार्मिक कारणों के कारण वह अभिनय से दूर जा रही हैं.
Advertisement

Related posts

तंबाकू मुक्त पहली पंचायत समिति बनेगी नवलगढ़:31 मई तक होगी तंबाकू मुक्त पंचायत, अधिकारियों को दी ट्रेनिंग

Report Times

भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में तबादलों से हटा प्रतिबंध

Report Times

ये कैसी मीटिंग ! ओला के हस्ताक्षर चर्चा में, पंचायत समिति में साधारण सभा की बैठक में कोरम को लेकर हंगामा

Report Times

Leave a Comment