Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसिनेमा

हर दिन गिरती जा रही है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की TRP, जाने वजह

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) वर्ष 2008 से प्रसारित हो रहा है वर्षों तक रेटसंदेहों का मनोरंजन करने वाले इस सीरियल के बारे में ऐसी ख़बरें हैं कि अब रेटसंदेह इससे बोर होते जा रहे हैं हालांकि, आज भी यह टीवी सीरियल टीआरपी की दौड़ में बना हुआ है क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स इसे ज़बरदस्ती खींच रहे हैं ? और क्या रेटसंदेह इसे देखकर बोर हो चुके हैं ?

Advertisement

ऐसे ही कुछ प्रश्नों का उत्तर अदाकारा प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने दिया है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि प्रिया इस टीवी सीरियल में रीता नाम की एक रिपोर्टर का भूमिका निभा चुकी हैं और इस सीरियल के डायरेक्टर की वाइफ हैं

Advertisement

प्रिया कहती हैं, ‘मुझे आज तक टीआरपी का खेल समझ नहीं इनकमा लेकिन एक बात ज़रूर है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का समय अभी पूरा नहीं हुआ है इस सीरियल की टीआपी में इसलिए भी उतार चढ़ाव इनकमा होगा क्योंकि आजकल रेटसंदेह टीवी सीरियल्स से इतर भी बहुत कुछ देख रहे हैं इसलिए वे एक निश्चित समय पर नेशनल टीवी पर कोई सीरियल देखने के बजाय ऐप पर जाकर वो सीरियल देख लेते हैं’

Advertisement

क्या नट्टू काका (Ghanshyam Nayak) और दया बेन (Disha Vakani) जैसे भूमिका सीरियल में ना होने से कुछ हानि हुआ है ? इस प्रश्न के उत्तर में प्रिया ने कहा कि, ‘हां, कुछ रेटसंदेह ऐसे होते हैं जो एक ख़ास भूमिका को देखने के लिए आते हैं लेकिन मुझे लगता है कि 90% रेटसंदेह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लॉयल ऑडियंस है’ आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि सीरियल में नट्टू काका बने घनश्याम नायक आज हमारे बीच नहीं हैं, वहीं दिशा वकानी वर्ष 2017 के बाद से ही इस सीरियल का हिस्सा नहीं हैं

Advertisement
Advertisement

Related posts

जोधपुर में कांग्रेस पर बरसे हिमंत बिस्व सरमा, कहा- चुनावी फायदे के लिए गहलोत सरकार ने निकाली है फ्री स्कीम

Report Times

300 घर पानी की एक टंकी के भरोसे: गांव वाले बोले- एक बूंद को भी तरस जाते, आंदोलन की चेतावनी

Report Times

चीन-पाकिस्तान की खैर नहीं… ISRO अगले 5 साल में लॉन्च करेगा 50 जासूसी सैटेलाइट

Report Times

Leave a Comment