Report Times
Otherखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसिनेमा

ये 4 टीमें Pro Kabddi League के एलिमिनेटर राउंड में होंगे आमने-सामने

प्रो कबड्डी (Pro Kabddi) में लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त हो चुके हैं अब एलिमिनेटर (Eliminator) राउंड शुरू होने जा रहे हैं इस स्टेज में दो मैच खेले जाएंगे इन दो मैचों में विजेता रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहले से उपस्थित पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली से टकराएंगी एलिमिनेटर राउंड के इन दो मैचों में कौन-कौन सी टीमें टकराएंगी और यह मुकाबले कब खेले जाएंगे?

पूरी जानकारी यहां पढ़ें

1. प्रो कबड्डी लीग के एलिमिनेटर राउंड में किन-किन टीमों के बीच मुकाबला है
इस राउंड में दो मुकाबले हैं पहले मुकाबले में यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन आमने-सामने हैं वहीं दूसरे मुकाबले में गुजरात जायंट्स की भिड़न्त बेंगलुरु बुल्स से है

2. यह मुकाबले कब खेले जाएंगे?
पहला एलिमिनेटर मैच 21 फरवरी शाम 7.30 बजे और दूसरा मुकाबला भी इसी दिन 8.30 बजे खेला जाएगा

2. मैच कहां हो रहे हैं?
प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मुकाबले शेरेटन ग्रैंड बेंगलुरु व्हाइटफील्ड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर में खेले जा रहे हैं

3. मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कई चैनल्स पर प्रो कबड्डी (Pro Kabaddi) के सारे मैच लाइव टेलीकास्ट हो रहे हैं इनमें स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 ऑयलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स कन्नड़ चैनल शामिल हैं

4. क्या मैच को औनलाइन देखा जा सकता है?
हां डिजनी+हॉटस्टार एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है मैच देखने के लिए एप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा

 

Related posts

BJP को हराना सबसे बड़ी देशभक्ति… CM अरविंद केजरीवाल का केंद्र पर तीखा हमला

Report Times

अब सस्ते में मिलेगा अमेरिकी व्हिस्की का स्वाद, एक साथ 50% से ज्यादा घटे दाम

Report Times

9 साल की बच्ची के रेपिस्ट को कोर्ट ने दी 20 साल की सजा, 25 हजार का जुर्माना भी लगाया; सोती हुई बच्ची को ले गया था आरोपी

Report Times

Leave a Comment