Report Times
Otherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशलाइव

काचा बादाम क्रिएटर भुबन बादायकर की इस लाइव परफॉर्मेंस पर झूम उठे लोग

बंगाली गाना काचा बादाम (Kacha Badam) इतना वायरल हुआ कि आज हर कोई उस गाने पर रील्स बना रहा है और शेयर कर रहा है. गाने के सामने आने के बाद इस गाने के ऑरिजनल सिंगर (Bhuban Badyakar) भी खूब फेमस हो गए हैं. अब तो हर कोई उन्हें जानने और पहचानने लगा है. जहां पहले वह सड़कों पर मूंगफली बेचते हुए इस गाने को गुनगुनाते थे. अब वह कोलकाता के एक फाइव स्टार होटल में बाकायदा स्टेज पर इस सॉन्ग को गाते नजर आए. जैसे ही वह स्टेज पर आए, लोगों ने उनका उत्साहवर्धन करना शुरू कर दिया. तालियां बजाने लगे, हूटिंग करने लगे.

Advertisement

उनका नाम पुकारने लगे. इस कार्यक्रम के दौरान वह एक गेस्ट के साथ हुक स्टेप भी करते दिखाई दिए. जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस दौरान सोशल मीडिया सनसनी भुबन बादायकर ब्लिंगी जैकेट, टी-शर्ट और जींस में नजर आए. बता दें कि भुबन पश्चिम बंगाल के बीरभूमि इलाके में गाना गाकर मूंगफली बेचते हैं. इसी बीच किसी ग्राअधिकार ने उनके गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद यह वीडियो ऐसा वायरल हुआ कि यूट्यूब पर इसे 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. हाल ही में Godhulibela Music की तरफ से भुबन को 3 लाख रुपये भी मिले थे. इसी कंपनी ने उनके ओरिजनल गाने का रिमिक्स तैयार किया था. जब यह गाना सामने इनकमा तो कई लोगों ने अपनी चिंता जाहिर की थी कि जिनका जाना है, वह अपनी आवश्यकताों को कैसे पूरा करते होंगे. लोगों का कहना था कि इस गाने का क्रेडिट भुबन को नहीं मिल रहा है, जिन्होंने इस गाने को बनाया है. फिर Godhulibela Music के गोपाल घोष ने बताया था, हमने भुबन के साथ 3 लाख की डील साइन की है और उन्हें 1.5 लाख का चेक दे दिया गया है. बाकी के उन्हें अगले हफ्ते दे दिए जाएंगे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चार साल पहले हुई चोरी के मामले में एक गिरफ्तार

Report Times

फरीदाबाद: नगर निगम फरीदाबाद में हुए सैंकड़ों करोड़ रुपए के घोटाले को आम आदमी पार्टी उठाएगी

Report Times

एम. डी. ग्रुप ऑफ  एजुकेशन की छात्रा को मिला काली बाई स्कूटी सम्मान

Report Times

Leave a Comment